FAQs for the week of Aug 19

साधकों के प्रश्न व उनके समाधान गुरूजनों के प्रवचनों से

Week of Aug 19


My loved one has gotten very old. The doctors have said that its just a matter of some days. I am feeling very low that somebody who has taken care of us, is going to leave us . 

Param Pujya Gurujan say that one who is born, has to die. That’s something that can never be changed.

Pujya Maharajshri says nothing here is ours. From our body, to family, to property to wealth! Absolutely nothing. Only thing that stays with us is Ram Naam. Only thing that goes with us is Ram Naam and our karmas! So Gurujan say that  Ram Naam is the most supreme and appropriate karma that one should do such that our other karmas too get purified.

Hence one needs to ensure if possible that our loved one takes Ram Naam in the last leg of life and we too should increase in our jaap so as to gain strength and help our loved to gain strength too, as even for them it’s difficult.

मेरे प्रियजन बहुत बुज़ुर्ग हो गए हैं। डॉक्टरों ने कहा है कि अब कुछ ही दिन के मेहमान हैं। मैं बहुत उदास हूँ कि जिसने हमारी सारी उम्र देखभाल की, वे अब नहीं रहेंगे। 

परम पूज्य गुरूजन कहते हैं कि जो आया है उसने एक दिन तो जाना है । यह ऐसा सत्य है कि बदला नहीं जा सकता।

पूज्य महाराजश्री कहते हैं कि यहाँ कुछ भी हमारा नहीं है। हमारे शरीर से लेकर परिवार तक, धन सम्पत्ति तक! कुछ भी नहीं ! एक चीज जो साथ रहती है वह है राम नाम । एक चीज जो साथ जाती है वह है राम नाम व कर्म ! सो गुरूजनों के अनुसार राम नाम लेने का कर्म सबसे सर्वोच्य व उतम कर्म है जिससे हमारे अन्य करम भी पवित्र हो जाते हैं।

इसलिए हम प्रयास कर सकते हैं कि हमारा प्रियजन अधिक से अधिक राम नाम का जाप करे अपने आख़िरी पड़ाव में और हमें भी अपना जाप बढा देना चाहिए ताकि हमें शक्ति मिले और हम अपने प्रियजन को शक्ति देने में भी सहायक हो सकें, क्योंकि उनके लिए भी यह आसान पल नहीं ।

We are doing sewa and Pujya Maharajshri is making us do it. But many times sadhaks get offended if we try to help them and it really hurts. 

Param Pujya Maharajshri says that a true sewak is one that has shed his ego and works as being one with Divinity/ Ram. Pujya Swamiji Mahatajshri has kept sewa as the last topic in “Upasak ka Antrik jeevan” indicating that one has to be a true upasak first and then go in for public service.

It’s very important to know that all work is assigned by Gurujans. We need not have to go looking for it. If one has the desire to serve or if Gurujans decide that this sadhak will serve , the automatically one gets situations and one serves.

Now to purposely go out uninvited and start offering suggestions to those whom we are not even acquainted with, will definitely bring conforntation, as that service was not asked from you. We need to ask for His directions as to how to serve and can silently pray for the sadhak who is suffering. 

Getting hurt in sewa! Pujya Gurujans say that it’s natural. That’s why they have compared a sewak to a soldier. A sewak should be fearless and brave and should not be bogged down by people or circumstances as he is one with Ram.

हम सेवा कर रहे हैं और पूज्य महाराजश्री मुझसे करवा रहे हैं । और बहुत बार अन्य साधक बुरा मान जाते हैं और इससे पीड़ा होती है।

परम पूज्य महाराजश्री कहते हैं कि सच्चा सेवक वह जिसने अपने अहम् का सम्पूर्ण रूप से त्याग कर दिया है और वह दिव्यता / राम के साथ एक होकर कार्य कर रहा है। पूज्य स्वामीजी महाराजश्री ने सेवक का भाग ” उपासक के आंतरिक जीवन ” नामक लघु पुस्तिका में अंतिम में लिया है। यह संकेत देते हुए कि पहले हमें एक अच्छा उपासक बनना है और फिर जन सेवा में उतरना है।

यह बात सदा स्मरण रहनी चाहिए कि हर कार्य गुरूजन द्वारा ही दिया जाता है। हमें ढूँढने की आवश्यकता नहीं। यदि मन में सेवा की तीव्र इच्छा है तो गुरूजन वह झोली में स्वयं डाल देते हैं और हमें सेवा की परिस्थितियाँ लाभ होती हैं।

अब जान बूझ कर बिन बुलाए अज्ञात साधकों के पास जाकर सुझाव देना , यह तो कटुता लाएगा, क्योंकि वह आपसे माँगी नहीं गई थी । उनसे प्रार्थना करके सेवा माँग सकते हैं। और गुप्त रूप से पीड़ित साधक के लिए प्रार्थना कर सकते हैं।

सेवा में पीड़ित होना। यह स्वाभाविक है, पूज्य गुरूजन कहते हैं। तभी एक सेवक की तुलना  उन्होंने सूरमा के साथ की है। एक सेवक को निर्भय और शूरवीर होना चाहिए और लोगों व परिस्थितियों से घबराना नहीं चाहिए क्योंकि वह तो राम के साथ एक है।

All at Gurujans’ Lotus feet.

सर्व श्री श्री चरणों में

जय जय राम

Leave a comment