Monthly Archives: October 2016

FAQs for the week of Oct 28

Oct 28, 2016

FAQs 


क) मैं सवा करोड़ का संकल्प लेकर, अब कुछ करके ही  मुँह दिखाऊँगा !!  ख) मैं रोज का एक लाख का जाप करता हूँ बस। पर और कुछ नहीं हो रहा? और क्या करना चाहिए ? ग) मैं तीन बजे उठ जाता हूँ साधना के लिए। 

परम पूज्य महाराजश्री कहते हैं खूब जपिए राम नाम । खूब कमाई कीजिए । और हर माला के बाद कहिए, सब तेरा परमात्मा, सब तेरे श्री चरणों में। तेरी कृपा से ही मैं यह माला कर पाया ! 

संतगण कहते हैं कि हम परमेश्वर के बारे में परमेश्वर की इच्छा के बिना जान ही नहीं सकते। हम परमेश्वर का नाम उसकी कृपा के बिना जप ही नहीं सकते । महाराजश्री कहते हैं जितना वह करवा दे , उसका बारम्बार धन्यवाद कीजिए। जब जब वह अपना स्मरण करवाए उसका धन्यवाद कीजिए। खूब नाम जपिए। फिर एक दिन आप यह जान जाएँगे  कि हर कार्य वही करवाने वाला है। पर तब तक, धन्यवाद देते जाइए कि तूने करवा दिया प्रभु । वह ही जप करवाने वाला , वह ही जल्दी उठाना वाला ! 

बंदा सोचे मैं किया करनहार करतार, तेरा किया न होवेगा, होवे होवनहार ।।

I will take the 1.25 Crore pledge and then will do something and then show my face ! B) I do 1 Lakh jaap everyday but I am not able to do anything more! What else I need to do? C)! I get up at 3 o’clock to do sadhna. 

Param Pujya Maharajshri says that take loads of Ram Naam. Do immense earning.After every maala say, it’s all Your My Lord, all at Your Lotus feet. It’s all because of Your Grace that I was able to do the maala! 

Saints say that we cannot know about Ram without His wish! We can take His Name only because of His Grace. Maharajshri says how much he makes us do, thank Him again and again. When He makes us remember us , thank His again and again. Do lots of Naam jaap. Then you’ll realize that every single work He makes us do it. Till then keep thanking Him that You made us do it. 
Man thinks he did it,But it’s not what you think will take place,But what He so ordaines! 
All at Their Lotus feet 

It’s He who remembers us…..

Oct 27,2016

img_4706

Many many pranaams to my loving Ram and Param Pujya Gurujans.
Param Pujya Shri Shri Swamiji Maharajshri says that it’s the great or big that pulls the small , by rule, hence allow me to be attracted to You by holding on to the uninterrupted Name vibration.

Swamiji Maharajshri says that it’s the strong gravitational pull of the earth that pulls us towards it, it’s the strong pull of the sun that holds the planets in its place, like wise, O Ram, you are the strongest , kindly pull us towards You always ! Only You can do that !

How can we get even attracted to Him! The One who chooses to hide Himself always! It’s only with the Akaaran Grace of Guru that we can know about Him! It’s through a Guru that we know what His love is ! It’s through a Guru we come to know how much He cares!

A Master gives His name , to make us connected to Him! A Master clears the path within and outside too, such that our journey with His name goes uninterrupted!!!
After loads of sadhna , Gurujans say, devotee finds himself helpless ! He realizes it’s impossible to do anything till He chooses! When the devotee is smitten with His love , He says, how can I remember You O Lord of Lords! It’s with Your Grace I do so ! Kindly allow me the Nectar of your uninterrupted remembrance always ! How can I live otherwise ? How will I breathe O Master? There will be this lifeless body walking and doing work!! It’s You only that can make things possible ! For a devotee, it’s His rememberance that is foremost ! Nothing attracts him or excites him, other than the sweet thought of His Master or Lord!

So a devotee offers himself to his Master / Lord, and begs and prays to keep attracting him towards Him… as there is nothing else he wants .. except the Name .. except the Lord and His  thought !!

All at His lotus feet !

A sip of Divine love

October 25, 2016


My loving pranaams O My Ram and my most revered Gurujans!

Param Pujya Shri Shri Swamiji Maharajshri prays that O Lord! Bless such that I drink the nectar of Divine love ! Drinking which, I may roam fearlessly in any direction, whatsoever!

It’s with His Grace the Divine love pours! Once a devotee said to Swami RamkriShan Paramhansa that he did not know how to love! Thakur chided him, that you know how to love a child !!! But that devotee could have been telling the truth too!

It’s only with Gurujans’ Divine touch that one can feel and bathe in love! That’s why Pujya Shri Swamiji Maharajshri prays for a sip of that Divine Nectar! That Nectar that flows only through Divinity and those immersed in Divinity! Try as much we can on our own, those thick gates are closed! It’s Gurujans’s touch , Their Grace, that allows one to drink that Nectar and then wants to drink it, bathe in it not once but again and again and again!

That’s why Pujya Gurudev says that Ram is inside but inactive! Inside Ram needs to be awakened! Ram is pure Divine Love! So in other words the lock to the Divine love needs to be opened such that love flows without any interruptions! The love that intoxicated Meera, the love that mesmerized Bulleshah, Guru Nanak and our Gurujans!

As Pujya Maharajshri sings”  Mere Hridey mein apna pyaar bahar do, hey Ram Meri vinti sweekar kar lo”  O Ram fill my heart with Your love, kindly accept my prayers! 

So it’s our Gurujans, with Their Akaaran Grace can open the locks of our heart, as they have the keys to it, and allow the flow of Divine love ! The reason to live… for the lock to be opened in this birth… till then we pray and wait ……..

All at Your Lotus feet !

Jai Jai Ram

राम भक्त न चाहे ऋद्धि सिद्धि 

Oct 24, 2016


परम पूज्यश्री डॉ विश्वामित्र जी महाराजश्री ने कहा कि एक भक्त, भक्तिमार्ग के अनुयायी को किसी भी प्रकार कि सिद्धि की कामना नहीं होती !

इसका तात्पर्य यह कि भक्तों में भी कहीं न कहीं ऋद्धी सिद्धी की कामना रह जाती होगी ! पर सच्चे भक्त को नहीं ! राममय भक्त को नहीं । हमारे स्वामी जी महाराज तो इतने पक्के कि विज्ञापन भी देना नहीं पसंद करते । कहते कि राम ने जिसको बुलाना है बुला लेंगे ! भीड़ की, जनता इकट्ठी करने का कोई लेश मात्र भी इच्छा नहीं ! पर हम तो जनता को खुश करने के लिए क्या क्या नहीं करते ! गुरूजन के आगे अर्पण क्या करें इसकी चिन्ता की बजाए लोग खुश रहें यही हमारा उद्देश्य होता है।

ख़ैर! पूज्य महाराजश्री एक साधक के लिए कहते हैं कि उसे तो दर्शन मात्र की भी इच्छा नही होनी चाहिए ! सच बात है ! हो आता है वह जाएगा भी ! सो पूज्य गुरूदेव कहते हैं कि राम नाम ! अविरल, अनवरत राम नाम , यह होना चाहिए एक साधक का उद्देश्य ! और यदि कोई सिद्धि प्रभु दे भी दें तो उसका प्रदर्शन !!! मेरे राममम! पतन की सीधी सीढ़ी ! वह तो अपनी सिद्धियाँ छिपा कर रखता है ! राम स्वयं सुगन्ध फैलाएँ तब भी वह सदा सदा सजग रहता है !

हमारे गुरूजन ने ऋद्धि सिद्धियों को कभी ऊपर नहीं रखा । क्या कुछ नहीं कर सकते थे ! आत्माओं से बातचीत , रोगों का निवारण, सूक्ष्म शरीर में कहाँ कहाँ चले जाना और क्या क्या कर आना , प्राकृतिक विपदाओं को टालना, मन की बात जाननी तो आम बात थी, असंख्य साधकों के जन्मदिन स्मरण रखना, कितने जन्मों के बारे में जानना, साधकों को परमेश्वर के साक्षात विराट रूप के दर्शन करवा देने !! क्या क्या नहीं करते पर गुप्त रहे ! उनके लिए संगत इकट्ठी करना तो दाएँ हाथ का खेल था। पर जानबूझ के छिपे हुए रहे ! अपने साधकों को ही आगे रखा और आज तक यही करते आ रहे हैं व परमेश्वर के सदा सदा दास व नन्हें बालक ही बने रहे !

कहाँ चाही मीरा ने सिद्धि कहाँ चाही सूरदासजी व क़बीर दास जी ने सिद्धि ! कहाँ चाही बुल्लेशाह ने सिद्धि ! वे तो प्रेम के दिवाने रहे। प्रेम चाहा व प्रेम में ही समा गए !

असली सिद्धि तो अहम् व कामनाओं का निवारण ही कहा है !

उनकी शिक्षाओं का सही माएने में अनुसरण करना ही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए ।  परमेश्वर कृपा करें कृपा करें कि सही माएने में साधक / शिष्य बन पाएँ ।

मेरे रामममममममममममम

श्री श्री चरणों में 🙏

राम नाम जपने वाला मरता नहीं ! 

Oct 22, 2016


परम पूज्यश्री डॉ विश्वामित्रजी महाराजश्री कहते हैं कि राम नाम जपने वाला कभी मर ही नहीं सकता।वह तो परमेश्वर में प्रवेश कर जाता है । श्रीरामकृष्ण परमहंस जी का भी यही राम मंत्र , स्वामीविवेकन्द का भी यही राम मंत्र, मीराबाई का भी यही राम मंत्र, पूज्य स्वामीजी महाराजश्री का भी यही राम मंत्र, हमारा भी यही राम मंत्र । 

पर हम सोचते हैं , हम कहाँ और वे कहाँ! पर मंत्र तो वही है !! फिर कहाँ कमि है ? हमारे अंदर !! 
क्या तात्पर्य जब पूज्य गुरूदेव कहते हैं कि राम नाम जपने वाला कभी मर नहीं सकता? 
कौन मरता है ? मैं मरूँगी ? मैं मतलब अनुपमा? अब अनुपमा तो इस देह का नाम है ! यही सीखा ! देह तो किसी की नहीं रहती ! तो क्या मैं केवल देह हूँ ? जो यह सोच रहा है वह? मन? क्या मैं फिर मन हूँ ? मन तो पल पल बदलता रहता है! यह तो हर पल मरता व जन्म लेता है ! फिर कौन नहीं मरता ? बुद्धि ? अहंकार ? अहंकार का मरना तो अवश्म्भावी है !! फिर कौन ? कौन है जो इन सब का साक्षी है। किसने अनुपमा को छोटे होते देखा,उसके हर कृत को देखा व अब भी साक्षी है ? वह आत्मा !! हम सब जानते हैं यह ! कि आत्मा नहीं मरता ! 

पर इस पंक्ति में खास क्या है फिर कि ” राम नाम जपने वाला नहीं मरता वह तो परमेश्वर में समा जाता है !”
राम नाम जपने वाले की वह सब पर्तें गिरनी सम्भव हैं । आम मानव का आत्मा तो मन, बुद्धि व अहंकार की जन्मों जन्मों की पर्तें लेकर जन्म मरण के चक्कर में आता जाता रहता है । पर राम नाम जपने वाला साधक , इन सब पर्तों को गिरा सकता है और अपने प्यारे में समाकर मर क्या जी भी सकता है , आजीवन, जिसे गुरूदेव जीवन्मुक्त कहते हैं ! 

पर क्या हर राम नाम लेने वाला ऐसा हो जाता है ? नहीं ! क्यों ? क्या कृपा अलग अलग बरसती है? 
नहीं ! गुरूदेव कहते हैं कृपा तो हर एक पर एक सी बरसती है पर जो साधक वासनाओं को लाँघ जाता है, मन को निर्विकार व निर्वचार कर लेता है, मोह व अहंकार को पार कर जाता है , वहाँ ही परमेश्वर में प्रवेश करना सम्भव होता है । या फिर सतत सिमरन व सम्पूर्ण समर्पण यदि कोई साधक करने में सक्ष्म हो जाता है तो वहाँ भी परमात्मा में प्रवेश सम्भव होता है । 

परम पूज्यश्री स्वामीजी महाराजश्री कहते हैं कि प्रेमपूर्वक राम नाम के जाप से कृपा अवतरित होती है । कृपा व राम नाम भिन्न नहीं हैं । जितना राम नाम उतनी कृपा । सो कृपा ही सब सम्भव बनाती है। हर परत गिराने में वह अमोघ कृपा सर्व सक्ष्म है ! 
सर्व श्री श्री चरणों में 🙏

प्रेम मिलना और प्रेममय हो जाना 

Oct 20, 2016


परम पूज्य श्री डॉ विश्वामित्र जी महाराजश्री ने कहा कि आग दोनों तरफ़ एक जैसी लगी होती है। परमात्मा का हृदय आपके लिए कितना जलता है यह वह आपसे छिपा कर रखता है। अपने भेद नहीं खोलता। 

पूज्य महाराजश्री कहते हैं कि एक भक्त , एक साधक, सदा यही मानता है कि प्रभु ही उसे याद कर रहे होते हैं। वे कहते हैं कि जो आती है वह जाएगी भी ! सो याद यदि आती है वह जाएगी । ऐसे भी फिर होता है कि  वह जो सदा रहती है। साधक प्रभु की याद में, सिमरन में ही रहता है। कभी आती है कभी जाती है, ऐसे नहीं उसी में रहता है । 
प्रेम मिले प्रभु का । मानो कि अभी अस्तित्व बाकि है! याद आए प्रभु की , मानो कि अभी “किसी को ” याद आ रही है । जब अस्तित्व मिट जाए, जब मैं मिट जाए, तो प्रेम मिलता है, प्रेम करते हैं , याद आती है, सब समाप्त हो जाता है ! तब केवल प्रेम रह जाता है । तेरा प्रेम , मुझे प्रेम, मेरा प्रेम नहीं रहता केवल प्रेम रह जाता है ! और यही प्रेम की भाषा पौधे, वनस्पति, पशु , दिव्यांग लोग, एक दम समझ जाते हैं। यही प्रेम हमें संतों का छूता है । और यह ऐसी रस होता है जो कि संसारी प्रेम में नहीं मिलता !!! महाराजश्री कहते हैं कि इसका एक बार रसपान करने से कुछ नहीं होता । बार बार रस पीने को मन करता है ! तभी तो गुरूजनों की एक झलक बस सब काम कर देती है ! एक झलक ! 

आज की सीख 😇
जब तक प्रेम की चाह है तब तक अस्तित्व बाकी है । जब प्रेममय हो गए तो अस्तित्व मिट गया और मैं गिर गई ! 
श्री श्री चरणों में 🙏

FAQs for the week of Oct 21

FAQs for the week of Oct 21


नाम की महिमा व्यक्ति के व्यवहार में कब प्रकट होने लगती है ? 

परम पूज्यश्री महाराजश्री कहते हैं कि करोडों का नाम जप किया पर व्यक्तित्व में सुधार नहीं आया तो ऐसा मानो कि इतना धन है पर सब बैंक में । ग़रीब के ग़रीब ही रहे ! Encash it !

पूज्य गुरूजन कहते हैं कि हर साधक को अपने कर्मों का अवलोकन करना चाहिए। पूज्य महाराजश्री के अनुसार,यह भगवद् कृपा होती है कि साधक को अपने अवगुण दिखने लगते हैं। जब साधक को अवगुण दिखते हैं, तो उनका पराएश्चित आरम्भ वह करता है ! संकल्प लेता है । और गुरूजनों के श्री चरणों में अर्पित कर देता है ! जब एक एक करके वह ऐसा करता है तो उसका चित् शुद्ध होने लगता है और वे सात्विक कर्म करने आरम्भ कर देता है। दूसरों के लिए गुप्त प्रार्थनाएँ करना , बहुत सुगम साधन है सेवा का, जिससे भीतर का शुद्धिकरण तेज़ी से होता है! 

उदाहरणतया, पूज्य गुरूदेव कहते हैं कि आप बाहर तो बडे अच्छे डॉक्टर ! बड़ा मीठा बोलते हैं। पर घर आते ही पत्नी पर गलत ढंग से बोलें , तो यह साधकाई नहीं ! या मंदिर में गुरूजनों के आगे तो बहुत प्रेम भरी बाते करें पर बाहर निकलते ही बच्चे पर बरस पड़ें पति से ठीक से न बोलें तो यहाँ भी साधना का रंग न चढा ! 

सो गुरूजनों की कृपा हेतु ही साधक अपने कर्मों के प्रति सजग हो जाता है और अनन्त राम नाम के सिमरन द्वारा व सम्पूर्ण समर्पण द्वारा उसमें राम के गुण बसने लग जाते हैं जिससे वह व्यवहारिक रूप से वह कार्य राम के अनुरूप करने लग जाता है और राम की महिमा व्यवहार में प्रकट होती है। 

When does glory of Ram Naam starts manifesting in the behavior? 

Param Pujyashri Maharajshri says that you have done crores of Naam jaap but there has been no change in the behavior then it is like, one has loads of money in the bank but are living like a pauper! We have to encash it ! 
Pujya Gurujan say that every sadhak should contemplate on his / her actions. According to Pujya Maharajshri, it’s God’s grace that a sadhak is able to see his faults. When he sees his faults he starts repenting for them. Takes various pledges and then offers all at the feet of Gurujan. When by one by one he does like this, his mind starts getting purified and he starts doing pure deeds. He prays for others secretly, which is a very easy way of serving, which in return speeds up the purification. 
For example, Pujya Gurudev says that at work, you are an excellent doctor. But the moment you come home you behave inappropriately with your wife! This is not being a sadhak! Or while praying you are in great bhav with Gurujan but after prayers you do not talk in a proper manner with your child or husband then that means, sadhna has not had effect on you! 
So, it’s with Gurujans’ Grace, a sadhak becomes aware of his karmas and with constant remembrance and complete surrender, Ram’s attributes start accumulating in the sadhak with which he starts working in accordance with Ram! And Ram’s glory hence manifests! 
All at Their Lotus feet 🙏

All problems get destroyed and auspiciousness reigns by Ram Naam

Oct 18, 2016 


Pranaam Prabhu, My Ram, My most revered Gurujans! Many many pranaams at Your Lotus feet. 

Param Pujya Shri Shri Swamiji Maharajshri says that all problems, difficulties get destroyed when positivity is enthused. Where O Ram, Your name resounds supreme. 

Gurujans say that Ram Naam, has inherent power to destroy any sort of problems or issues. But when the soul is enveloped in Gurutatwa, then it becomes all the more smoother! Gurujan say that every sadhak’s soul is nested within the Gurutatwa,like in  a spiderweb! So it’s easier for sadhak to overcome his disturbances! 

Ram Naam when by itself sounds from inside, Pujya Swamiji Maharajshri says it becomes all the more auspicious!! 

Pujya Maharajshri says that a sadhak needs to follow his Gurudev’s teachings tooth and nail ! Meaning that complete faith in Gurujans’ teachings should be there, with no iota of doubt! So completely believing that yes! Ram Naam will destroy all the roadblocks, worldly or of sadhna, this is faith in our Sadguru’s teachings! 

Bless us O Gurudev with unending complete faith! May it never waver in any situation. May no doubt ever creep in at any time in our minds !! 

All at Your Lotus feet! 

FAQs for the week of Oct 14

FAQs for the week of Oct 14


क्या महिलाएँ , महीने के उन दिनों में जाप पाठ कर सकती हैं? गीता जी को हाथ लगा सकती हैं? 

परम पूज्यश्री महाराजश्री ने बहुत साफ़ व स्पष्ट शब्दों में इन खास दिनों के बारे में अपने श्रीमुख से कहा है कि इन दिनों में साधारण जप पाठ से कुछ ज्यादा पाठ कीजिएगा !!! 

महिलाएँ जब शारीरिक रूप से यह कष्ट से गुज़रती हैं तो गुरूजन ज्यादा जप पाठ के लिए कहते हैं !! सब कुछ बंद करने के लिए नहीं !! वैज्ञानिक तौर पर यदि महिलाओं को यह दिन न आएँ तो वे गर्भवती नहीं हो सकती, मोटे तौर पर!! सो जो प्रक्रिया एक महिला व उसके परिवार का वंश बढ़ाती है, जो जीवन में खुशियां लाती है, वह पीड़ा उसको मासिक रूप से सहन करनी पडती है। यह उसके शरीर का एक अभिन्न अंग है ! अपवित्रता नहीं ! वह कोई भी ग्रंथ छू सकती हैं ! 

हमारे गुरूजन आध्यात्मिक गुरू हैं। धार्मिक, रूढ़िवादि, रीति रिवाज वाले नहीं ! पूज्य गुरूदेव ने कहा है कि पूज्य श्री स्वामीजी महाराजश्री ने हमें इन बंधनों में नहीं बाँधा ! केवल राम नाम! जितना हो सके! अंत समय तक प्रेम पूर्वक राम नाम जपना ! किसी परिस्थिति के कारण शारीरिक या अन्य के कारण इसे कम नहीं करना ! सदा इसे सर्वोपरि रखना ! 

Can women do sadhna during the days of her cycle? Can she touch Shri Gita ji? 
Param Pujya Maharajshri has stated very clearly that during the days of her cycle, the sadhak should increase her jaap, as compared to the regular days! 

When female sadhaks suffer due to their cycle , Gurujans have advised to do more jaap! Not to stop everything! 

Scientifically , if women do not get these cycles, then she cannot get pregnant, in big terms! So the process that helps in building up the family and bring in happiness, the lady has to suffer and endure the pain and other factors ever month. This is an inseparable part of her body! It’s not impure! She can touch any Granth! 
Our Gurujans are spiritualists! Not mere religious, dogmatic, with rituals etc. Pujya Gurudev says that Pujya Shri Swamiji Maharajshri has not tied us in any way to these kinds of bondages! Till the last breat, with utmost love, take Ram Naam! Due to any reason, physical or otherwise never reduce it! Always keep it first! 

He is the friend of the helpless

Oct 14, 2016


My Salutations O My Lord! My Gurujans! Many many pranaams. 

Param Pujya Shri Shri Swamiji Maharajshri says that it is by His Grace that we get His Name. He is the Master and Lord of the helpless.

Yes,our Gurujans say, helpless! A person, who considers that he is not capable of doing anything on his own, who has no capability of his own, for that person, the Lord, becomes his greatest aide! 

Pujya Maharajshri says that it’s not that simple to consider that we cannot do anything on our own. It requires tremendous sadhna or His Grace to know that we are not the doers! With that a devotee of Bhakti marg demonstrates His helplessness in doing every thing! Every chore, every action, every thought, just about everything! 

The devotee says, My Lord, I cannot think positive till You make me think like that. My Lord, my hands and feet are of no use till You make them do the work! My mind and intellect are limited and dirty till You make me think and contemplate!! My speech, sight and hearing do not work till You make me speak, see and hear !! The devotee says my Lord, all these senses are operational only because of You! But inspite of that I  indulge in dirty thoughts, dirty speech and unworthy sights and sounds! But for this devotee the Lord says, your body is mine, your mind is mine….! 

Pujya Maharajshri says that Lord, takes over everything for such a devotee! Nothing remains his, not even the body!! All get possessed by the ever loving and compassionate Raaaaaaaum !!

So what is left now ! When even the body and the mind is no longer his own! What is left !!! 

As You teach, so we understand, as You guide so we follow… We are nothing without You … Nothing! 

All at Your Lotus feet.