FAQs for the week of Oct 14

FAQs for the week of Oct 14


क्या महिलाएँ , महीने के उन दिनों में जाप पाठ कर सकती हैं? गीता जी को हाथ लगा सकती हैं? 

परम पूज्यश्री महाराजश्री ने बहुत साफ़ व स्पष्ट शब्दों में इन खास दिनों के बारे में अपने श्रीमुख से कहा है कि इन दिनों में साधारण जप पाठ से कुछ ज्यादा पाठ कीजिएगा !!! 

महिलाएँ जब शारीरिक रूप से यह कष्ट से गुज़रती हैं तो गुरूजन ज्यादा जप पाठ के लिए कहते हैं !! सब कुछ बंद करने के लिए नहीं !! वैज्ञानिक तौर पर यदि महिलाओं को यह दिन न आएँ तो वे गर्भवती नहीं हो सकती, मोटे तौर पर!! सो जो प्रक्रिया एक महिला व उसके परिवार का वंश बढ़ाती है, जो जीवन में खुशियां लाती है, वह पीड़ा उसको मासिक रूप से सहन करनी पडती है। यह उसके शरीर का एक अभिन्न अंग है ! अपवित्रता नहीं ! वह कोई भी ग्रंथ छू सकती हैं ! 

हमारे गुरूजन आध्यात्मिक गुरू हैं। धार्मिक, रूढ़िवादि, रीति रिवाज वाले नहीं ! पूज्य गुरूदेव ने कहा है कि पूज्य श्री स्वामीजी महाराजश्री ने हमें इन बंधनों में नहीं बाँधा ! केवल राम नाम! जितना हो सके! अंत समय तक प्रेम पूर्वक राम नाम जपना ! किसी परिस्थिति के कारण शारीरिक या अन्य के कारण इसे कम नहीं करना ! सदा इसे सर्वोपरि रखना ! 

Can women do sadhna during the days of her cycle? Can she touch Shri Gita ji? 
Param Pujya Maharajshri has stated very clearly that during the days of her cycle, the sadhak should increase her jaap, as compared to the regular days! 

When female sadhaks suffer due to their cycle , Gurujans have advised to do more jaap! Not to stop everything! 

Scientifically , if women do not get these cycles, then she cannot get pregnant, in big terms! So the process that helps in building up the family and bring in happiness, the lady has to suffer and endure the pain and other factors ever month. This is an inseparable part of her body! It’s not impure! She can touch any Granth! 
Our Gurujans are spiritualists! Not mere religious, dogmatic, with rituals etc. Pujya Gurudev says that Pujya Shri Swamiji Maharajshri has not tied us in any way to these kinds of bondages! Till the last breat, with utmost love, take Ram Naam! Due to any reason, physical or otherwise never reduce it! Always keep it first! 

Leave a comment