FAQs for the week of Oct 28

Oct 28, 2016

FAQs 


क) मैं सवा करोड़ का संकल्प लेकर, अब कुछ करके ही  मुँह दिखाऊँगा !!  ख) मैं रोज का एक लाख का जाप करता हूँ बस। पर और कुछ नहीं हो रहा? और क्या करना चाहिए ? ग) मैं तीन बजे उठ जाता हूँ साधना के लिए। 

परम पूज्य महाराजश्री कहते हैं खूब जपिए राम नाम । खूब कमाई कीजिए । और हर माला के बाद कहिए, सब तेरा परमात्मा, सब तेरे श्री चरणों में। तेरी कृपा से ही मैं यह माला कर पाया ! 

संतगण कहते हैं कि हम परमेश्वर के बारे में परमेश्वर की इच्छा के बिना जान ही नहीं सकते। हम परमेश्वर का नाम उसकी कृपा के बिना जप ही नहीं सकते । महाराजश्री कहते हैं जितना वह करवा दे , उसका बारम्बार धन्यवाद कीजिए। जब जब वह अपना स्मरण करवाए उसका धन्यवाद कीजिए। खूब नाम जपिए। फिर एक दिन आप यह जान जाएँगे  कि हर कार्य वही करवाने वाला है। पर तब तक, धन्यवाद देते जाइए कि तूने करवा दिया प्रभु । वह ही जप करवाने वाला , वह ही जल्दी उठाना वाला ! 

बंदा सोचे मैं किया करनहार करतार, तेरा किया न होवेगा, होवे होवनहार ।।

I will take the 1.25 Crore pledge and then will do something and then show my face ! B) I do 1 Lakh jaap everyday but I am not able to do anything more! What else I need to do? C)! I get up at 3 o’clock to do sadhna. 

Param Pujya Maharajshri says that take loads of Ram Naam. Do immense earning.After every maala say, it’s all Your My Lord, all at Your Lotus feet. It’s all because of Your Grace that I was able to do the maala! 

Saints say that we cannot know about Ram without His wish! We can take His Name only because of His Grace. Maharajshri says how much he makes us do, thank Him again and again. When He makes us remember us , thank His again and again. Do lots of Naam jaap. Then you’ll realize that every single work He makes us do it. Till then keep thanking Him that You made us do it. 
Man thinks he did it,But it’s not what you think will take place,But what He so ordaines! 
All at Their Lotus feet 

2 thoughts on “FAQs for the week of Oct 28

    1. अतिश्य धन्यवाद

      राम की कृपा के बिना नाम की कमाई भी नहीं हो सकती! गुरूजन कहते हैं कि राम कृपा करते हैं तो गुरू मिलते हैं, गुरू कृपा करते हैं तो नाम दान मिलता है। सो जब राम व गुरू की कृपा हो गई , फिर अपनी कृपा भी करनी आवश्यक होती है ( जैसे आपजी ने कहा! )अपने पर कृपा किए बिना साधक आगे बढ़ नहीं सकता !

      जय जय राम जी

      Like

Leave a comment