Monthly Archives: December 2016

Identification ” I Am The Body” is The Root Cause Of all Suffering

Dec 31, 2016

On the last day of this beautiful blessed year, it’s not strange what Lord has brought before me . Arjuna, says to Lord Krishna, that due to fear , I have lost the courageous nature of mine . I am unable to decide, whether I should do my responsibility or beg for alms – my mind is confused. That’s why I ask you- whatever path is beneficial for me , kindly tell me that definitive path. I am Your disciple, and at your refuge. Kindly guide me! 

Pujya Maharajshri says that Arjuna opens up completely at the Lotus feet of His Guru. He accepts his weaknesses, as he is unable to think clearly or decide for himself, he surrenders and asks the Lord to tell him the path that is beneficial for him! 

Arjuna’s state and our state is many times the same. He is sunk in the attachment of his near and dear ones. We do the same. Identifying ourselves and our loved ones as the body, we get stuck. Our pain , their pain, our suffering Their suffering, all causes tremendous pain and we go down in depression or remain sad always! 

Pujya Maharajshri says that yes! for a sadhak to come out of deh abhiman is an immense effort! He gets extremely upset and tries hard to comes out of it as he knows that identification with the body is the root cause of all ailments, ours or our loved ones.

The body that is perishable and is ever changing has so much illusion attached to it that causes huge trouble.

Divine love, pujya Gurudev says is the antidote for this! One needs to get so mych engrossed in love of Ram or His Name that one looses the identification with the body!
That’s why constant rememberance of Ram Naam has been prescribed by our Gurujans. As Ram Naam is the Mahamantra and it has the capacity to dissolve the concept of ” I am the body” from the mind and replace it with Divine Consciousness!

O my Gurujans! like Arjuna, I too take refuge at Thy Lotus feet. i am unable to cure myself of this ailment. Only You can cure me! Kindly bless us!

All at Your Lotus feet.

सत्संगति से लाभ 

Dec 30, 2016

परम पूज्यश्री महाराजश्री कहते हैं कि सत्संगति का संस्कार कभी मिटता नहीं वह अमिट रहता है । 
एक बार राजा रघु के पास एक जंगली जीव भागता भागता आया और शरण की बुहार लगाई । राजा रघु उस समय जंगल में विरक्त हो तपस्या कर रहे थे । उन्होंने उस जीव को शरण दी। 
तभी भागते भागते एक राक्षस आया और बोला – महाराज ! वह मेरे भोजन है ! उसे आप मुझे लौटा दीजिए । 

राजा बोले कि उसने मेरी शरण ली है। मैं कैसे तुम्हें दे दूँ । 
राक्षस बोला – राजन् अब आप विरक्त हैं। आप समदर्शी हैं । आप भेद भाव नहीं कर सकते। जितना आपको वह प्रिय है उतना मैं भी ! 
राजा रघु चुप ! 
पूज्य महाराजश्री बोले कि संतों महात्माओं के आगे ऐसी परिस्थितियाँ आती हैं। ऐसे ऐसे तर्क सुनने को मिलते हैं । 

तो राजा रघु को अपने गुरू महर्षि विशिष्ट जी का स्मरण हो आया ! वे सब कुछ छोड़ कर सिमरन करने बैठ गए । पास ही राक्षस व जीव भी बैठे थे । 
कुछ समय पश्चात जब उन्होंने आँखें खोली तो देखा कि राक्षस का रूप ही बदल गया था । वह बोला – महाराज! मैं श्रापित था । आपके सिमरन से मेरी योनि ही बदल गई ! मैं अब राक्षस न रहा महाराज ! 
संतों की संगति पूज्य़श्री महाराजश्री ने कहा कि वह आपको भी वही ज़ुकाम लगा देती है जो उन्हें लगा होता हैं। 
संत तो ऐसे होते हैं कि कुछ न भी अपना दिया हो फिर भी अपना रंग चढा देते हैं ! 

संत तो ऐसे होते हैं कि आत्माओं को पता भी नहीं चलता कि वे संतों के मध्य हैं और रूपान्तरण होने आरम्भ हो जाते हैं । 

संतों के लिए अपने आपको दिखाने व अपनी प्रदर्शनी करने की आवश्यकता नहीं होती न ही शारीरिक उपस्थिति की … वे तो कहीं से भी दूर दूर अपनी दिव्य तरंगें विस्तृत कर मानव योनि का कल्याण करते रहते हैं !! उनमें तो यह भेद भाव भी नहीं रहता कि कौन उन्हें शारीरिक रूप में पसंद करता है कौन नहीं … वे बस बाँटते जाते हैं !!! 

ऐसे जीवन्मुक्त ब्रह्मलीन संतों के श्रीचरणों में बारम्बार प्रणाम 

FAQs for the week of Dec 30,2016

साधकों के प्रश्न व गुरूजनों के प्रवचनों से समाधान 

Dec 30, 2016


साधकों के प्रश्न व गुरूजनों के प्रवचनों से समाधान 

मेरा विवाह नहीं हो रहा, जिसके कारण घर पर कलह है। मेरी उम्र बाढ़ रही है। नाम जपने से क्या लाभ? क्या दिया मुझे राम नाम ने ? 

परम पूज्यश्री महाराजश्री बड़े ही बलाड्य शब्दों में कहते हैं कि साधक को राम की करनी पर अटूट विश्वास होना चाहिए। चाहे संसारिक जो भी परिस्थितियाँ हमारे हिस्से आई हैं, उसमें हमारा हित ही निहित है, यह मानना अति आवश्यक है। साधक यदि यह नहीं मानता या यह नहीं स्वीकारता तो निश्चित ही वह दुखी रहता है ! 
राम जानते हैं कि हमें कब क्या देना है। इस पर विश्वास करके हमें अपनी साधना करनी है । 

पूज्य महाराजश्री ने एक साधक को लिखा कि पुत्री का विवाह माता पिता के लिए चिन्ता का कारण होती है। जिसके कारण घर में अशान्ति रहती है । 
साधक यदि काम काज कर सकें, स्वयं को व्यस्त रख सकें तो इस समय बहुत सहायक होता है। यदि माता पिता जाप पाठ की अनुमति नहीं देते , तो साधक जाप पाठ तब कर सकते हैं जब सब सो रहे होते हैं। साधना के लिए कहीं बाहर जाने की तो आवश्यकता नहीं! पूज्य गुरूदेव कहते हैं कि साधना के लिए एक आप चाहिए और आपके ईष्ठ । बस । 
यदि आप कमा रहे हैं तो कृपया माता पिता की राशन लाने में या घर ख़र्च में सहायता अवश्य करें। 
अधिक से अधिक नाम जप आपको शान्त रखेगा, सकारात्मक भाव पैदा करेगा और ज्ञान का प्रवाह भी देगा जिससे प्रतिकूल परिस्थितियों में शान्त रहना सम्भव हो सकेगा। राम नाम यदि परम कर्तव्य मान कर लिया जाए और सौदेबाज़ी की तरह न लिया जाए तो वह दिव्य प्रेम भी अंकुरित करता है। और कर्मों को भी नाश करता है। 
इसलिए परमेश्वर को बिना उलाहना दिए बिना उसकी करनी सहर्ष शिरोधार्य करके अति प्रेम पूर्वक नाम जप हमें करना है। यदि प्रेमपूर्वक नहीं हो रहा तो गुरूजनों से विनती करनी है कि कृपया प्रेम रस से भिगा हुआ नाम जाप हो। 
एक साधक थे जो विवाह के लिए बहुत ही बेसब्र थे क्योंकि समाज उन्हें जीने नहीं दे रहा था। उम्र काफ़ी हो गई थी । उन्होंने बहुत अनुष्ठान किए। आख़िर उनका विवाह हो गया। पर विवाह के पश्चात दो माह में पत्नि घर छोड़ गई। अब वे अनुष्ठान कर रहे कि पत्नि लौट आए। पूज्यश्री महाराजश्री कहते हैं कि संसार के पीछे भागने से केवल दुख ही हाथ लगेगा। जो वह करता है भले के लिए करता है यह विश्वास रखें। यह कृपा है कि केवल वह परमात्मा ही इंतज़ार करने योग्य व चाहने योग्य है। बाकि कुछ नहीं! 

 My marriage is not getting fixed, because of which there is turmoil at home. My age is advancing. Of what use is Naam jaap? What has Ram Naam given me ? 

Param Pujya Maharajshri says in very strong words that a sadhak should have unfaltering faith in what so ever Ram does. Whatever kind be the worldly situations we are facing, one needs to have strong faith that, that situation is the best possible for us. If a sadhak does not believe in this fact, then he/ she is always unhappy! 
Ram knows best, what and when He needs to give us. Having faith on this , we need to do sadhna. 

Once Pujya Maharajshri wrote to a sadhak that a daughter’s wedding is always stressful for the parents. Due to which there is rarely any peace at home. 
If the sadhak/ sadhaks can work/ earnand keep himself / herself busy then it is very helpful during g this time. If parents are not allowing one to do jaap path then the sadhak can do sadhna, when everybody is asleep. One need not go outside anywhere for sadhna. Pujya Gurudev says that for sadhna one just needs You and your Lord! That’s it! 
If you are earning then kindly support your parents in household expenses. 
More and more chanting of Naam jaap will give us peace , give positive thoughts and bless us with knowledge, with which one will be able to stay clam in adverse situations. If we take Ram Naam as our most important duty and not as a business deal then it can sprout Divine Love within and wash away our karmas. 
So, without lashing out at the Lord, acceptance of His wishes, we have to lovingly take His Name. If we are not able to do lovingly then we need to pray to Gurujans in utter humility to kindly bless us with Naam jap that is soaked in Divine Love. 
There was once a sadhak who badly wanted to get married as society and everybody around was making his life miserable. He did loads of anushthaan. Finally he got married. But his wife left him after two months. Now he is doing anushthaan to get her back as again society is making his life miserable!!! 
Maharajshri says, world will always make our life miserable, if we keep running after it!! Whatever He does, he dos it in our best interest. So it’s a blessing if we understand that He is the one worth waiting and wanting for! 

All at Their Lotus feet 🙏

मैं तेरी तू मेरा राम- आसक्ति का तोड़ 

Dec 29, 2016


परम पूज्यश्री श्री स्वामीजी महाराजश्री ने जीता जी के दूसरे अध्याय का शुभारम्भ करवाया है । जो भी ज्ञान प्राप्त होता है व अज्ञानता की पर्तों का अनावरण होता है वह गुरूजनों की कृपादृष्टि से ही होता है। सो सब कुछ उनसे व उन्हीं के श्री चरणों में। 

गीता जी के दूसरे अध्याय का शुभारम्भ अर्जुन की मोहजन्य मानस स्थिति से होता है । और अर्जुन के गुरू परम प्रभु परमेश्वर उनके मार्गदर्शन हेतु अर्जुन को प्रोत्साहित कर रहे है, सजग कर रहे हैं, व ज्ञान से अज्ञानता का अनावरण। 

प्रभु ने अर्जुन से कहा है कि आसक्ति पाप है, अधर्म है और यह पतन का कारण है। आसक्ति से मोह छा गया है जिससे निष्ठा पूर्वक कर्तव्य पालन में बाधा आती है। 

परम पूज्यश्री महाराजश्री कहते हैं कि आसक्ति व मोह केवल प्रियजनों से नहीं होता। मोह तो प्रशंसा से,बार बार अपनी वाह वाह सुनने से, पद प्रतिष्ठा से, प्रोपर्टी से, देह से, इत्यादि इत्यादि हो जाता है। आसक्ति इतनी गहन होती है कि हम उसमें फँस कर अपना मान सम्मान तक खो देते हैं। 

परम पूज्य महाराजश्री कहते हैं कि राम नाम,महामंत्र है, महाऔषधी हैं। यदि हमें राम नाम से आसक्ति हो जाए तो बाकि आसक्तियों की गाँठें राम नाम व गुरूतत्व स्वयं कर देते हैं । इसलिए सतत राम नाम पूज्यश्री गुरूजन औषधी के रूप में बताते हैं। 

मोह की माया इतनी घनी होती है कि हम उसमें आनन्द लेने लगते हैं। वह मीठा मीठा सुख देकर ऐसा छलावा करती है कि आजीवन पीड़ित होना पड़ता है। और जब वह वस्तु व व्यक्ति जिससे मोह है वह हाथ से छूट जाता है तो आदमी क्रोधित होता है या विषाद में चला जाता है। जिससे अपने कर्तव्य कर्म निभाने में सक्ष्म नहीं रहता । 

इसीलिए पूज्यश्री महाराजश्री हमसे बार बार आग्रह करते हैं कि यहाँ हमारा कोई नहीं व कुछ नहीं। सब परमात्मा का है। वे प्रार्थना करते हैं कि हम हर माला के पश्चात “मैं तेरी तू मेरा राम” ७ बार बोला करें। और दिन में भी कितनी बार !! पर हमें यह पंक्तियाँ जब संसार से लात पड़ती है तब स्मरण आती हैं। सुखद परिस्थितियों में भी यह भीतर धुल जाएँ तो ही काम बनता है। 

परम कृपालु भगवन हमारी प्रार्थना स्वीकार करें 

मेरे हृदय में अपना प्यार भर दो,मेरे राम मेरी विनती स्वीकार कर लो 

श्री श्री चरणों में 

Divine love an antidote for attachments

Dec 28, 201


Param Pujya Prabhu Lord Krishna tells Arjun that his feeling of attachment and not doing his required duties is not in lieu of dharma but is adharma or a sin. 

Attachment as Gurujans explain covers the intellect with illusion and as a result neither one is able to see reality clearly nor is one able to take decisions well. 

Pujya Gurujans say that Ram Naam is the antidote for this. As one keeps aging, the attachments further increase with loved and towards ones body . So one needs to increase the sadhna too accordingly. It’s only with immense love for the Lord that comes with Guru kripa , attachments can take a back seat otherwise we all are aware how even the saints have not been spared. 

Pujya Shri Swamiji Maharajshri narrates an incidence where, an aged sadhak comes to Him and tells Him how his son is not treating him well for pension money. Pujya Swamiji Maharajshri suggests that He’ll arrange for him to live in solitude for the rest of his life and he should spend his time doing sadhna, sewa etc. The old man said, no, I cannot leave my son, you do something to fix his behavior!!! 

And when we turn our backs towards our responsibilities while being attached, it adds to our problems! As the karmas then keep adding on and that charts the course for our cycle of rebirths! 

Attachment with our own body too, is a severe attachment. Again Pujya Gurudev says that immense love for the Divine can free a sadhak from these bondages. 

May we all stay on the path that leads only to His Lotus feet.
All at Their Lotus feet. 

परमेश्वर आपके लिए बहुत तड़पते हैं 

Dec 28, 2016


परम पूज्य महाराजश्री यह पंक्ति बहुत भाव विभोर हो कर कहते हैं कि साधकजनों आप अंदाज़ा ही नहीं लगा सकते कि परमेश्वर आपके लिए कितना तड़पते हैं । 

इसका तात्पर्य तो साफ है कि प्रभु हम सब से बहुत प्रेम करते हैं। न केवल आप और मुझसे बल्कि प्रकृति की एक एक वस्तु से ! हर के पालन पोषण करने का भार वे स्वयं उठाते हैं । संत गण बिलख बिलख कर व ठोक बजा कर कहते हैं कि वह किसी का अहित करने की सोच ही नहीं सकते । वह परम सुहृद है, वे केवल प्रेम है ! प्रेम के साथ करुणा व कृपा सिंधु है। पर वह गुप्त रह कर यह सब करते है। अपना प्रेम व अपनी कृपा जताते नहीं ! यह उनका स्वभाव है। पर उनके प्रेम की अभिव्यक्ति उनकी कृपा मे दिखती है । 

पर हम उन पीड़ाओं के बारे में क्या कहें? यह पीड़ाएँ मिथ्या तो नहीं ! सच में दर्द व वेदनाएँ होती हैं ! सो यह कैसा प्रेम उसका ? 

संतगण कहते हैं कि एक साधक के जीवन में जब अंधकारमय परिस्थितियाँ आती हैं, तो उन्हें सहर्ष स्वीकार करना चाहिए! क्यों ? क्योंकि परम दयालु, परम सुहृद परमेश्वर इस समय हमारे कर्म धोते हैं। हमारे कर्मों का भार जो हमारी आत्मा पर पड़ा होता है वह उतारते हैं। तभी यह पल सहने चाहिए ताकि पूरे के पूरे कर्म धुल सकें। यदि हम प्रतिक्रिया करते हैं या रोते धोते हैं तो वे नए कर्मों का रूप ले लेते हैं । इसलिए गुरूजन कहते हैं कि परमेश्वर से इन पलों के लिए शक्ति मांगनी चाहिए और नाम जाप और तीव्र कर देना चाहिए, ताकि तारक मंत्र राम हमें अपनी ऊर्जा प्रदान कर सकें। और हम अपने कर्मों के बंधनों से हल्के होकर परमेश्वर के और निकट होते जाएँ । 

परमेश्वर अपने प्रेम के कारण व करुणा के कारण हमारे समक्ष अपने कर्मों रे कारण कष्टमयी दिखने वाली परिस्थितियाँ लाते हैं ताकि हमारे कर्मों के खाते साफ हो सकें। और उनकी जगह अनन्त राम नाम भर सके ! अब अंदर पवित्रता जब बसेगी तो गंदगी कहीं तो निकलेगी न !! सो वह बहुत बार रोग व कष्ट के रूप में बाहर आ जाती है ! 

एक बार एक विदेशी आध्यात्मिक वैज्ञानिक ने सूक्ष्म गुरूतत्वों से पूछा कि क्या कारण था कि उसके २२ माह के बच्चे की मृत्यु हो गई ? उन्होंने बताया कि उनके बच्चे की आत्मा बहुत उच्च आत्मा थी और वह केवल उनके कर्मकाण्ड को समाप्त करवाने ही आई थी ! 

इसलिए संतों के पास नज़र होती है जो बहुत दूर तक देख सकती है पर हमारी नज़र सीमित होती है। इसलिए संतों के वचनों पर पूर्ण रूप से विश्वास करके हमें यह जीवन में उतारना है कि हर परिस्थिति परमेश्वर के प्रेम की अभिव्यक्ति ही है ! 

वह प्रेम अनवरत करते हैं। ऐसा नहीं कि अच्छे काम करने पर ही और बुरे पर नहीं । उनका प्रेम कभी कम नहीं होता! वे तो हम ही होते हैं कि उनका प्रेम महसूस नहीं कर सकते या पहचान नहीं पाते! यहाँ सत्संगति यह मैल धो डालती है और संतों के दिव्य स्पर्श से ही हम परम प्यारे प्रभु के प्रेम को महसूस कर सकते हैं ! 

परमेश्वर सद्बुद्धी बनाएँ रखें । 

सर्व श्री श्री चरणों में 🙏 

सवा करोड संकल्प व जाप संबंधी साधकों के प्रश्न व समाधान Part 2 

Dec 28, 2016

सवा करोड संकल्प व जाप संबंधी साधकों के प्रश्न व समाधान 

Questions of sadhaks related to 1.25 crore sankalp and jaap


Part 2 
क्या महिलाओं के मासिक दिनों में भी जाप करना है ? 
पूज्यश्री महाराजश्री कहते हैं कि परम पूज्यश्री स्वामीजी महाराजश्री ने हमें किसी बंधन व रूढि वाद व रीति रिवाज में नहीं बाँधा । उन दिनों बल्कि सामान्य से अधिक जाप करना चाहिए, ऐसा आदेश दिया है। 

मेरा जाप अपने आप बहुत तेज़ हो रहा है । जितना मैंने सोचा था उससे बहुत तेज़ रफ़्तार हो रही है ! पर गुरूदेव भाव कहते हैं ! क्या कुछ गलत कर रहे हैं ? 
हर साधक की अपनी ध्वनि व लय होती है भीतर। जप अपनी लय उसी लय के साथ जोड़ लेता है। और कई बार गुरूजनों की अकारण कृपास्वरूप जप की रफ़्तार बहुत तेज़ या बहुत धीमी भी हो जाती है । सब उनका प्रसाद है । जैसे होता है करते जाना है । 

पर जब माला से जप नहीं कर रहे , खाना बना रहे हैं,सैर कर रहे हैं, गाडी चला रहे हैं तो बहुत ही प्रेम पूर्वक लम्बा राााााओऽऽऽऽऽऽम लेकर परमेश्वर को पुकारना है । यह प्रेम पूर्वक सिमरन हो जाएगा । 

मेरा जाप अपने आप कब चलेगा ? 
पूज्य महाराजश्री कहते हैं कि हमारा कार्य प्रेमपूर्वक जप सिमरन व ध्यान करना है । जितना बढा सकें उतना बढ़ाना है। प्रभु कौन सा प्रसाद कब झोली में डालते हैं यह उनके हाथ है । जो कार्य हमने करना है हमें वहीं अपना मन केंद्रित करना आवश्यक है। 

क्या जप श्री अधिष्ठान जी के समक्ष होना चाहिए? 
नहीं जी । जप बैठ कर, कुर्सी पर , सैर करते, यात्रा करते, गाडी में , बिस्तर पर किया जा सकता है। 

पर टीवी के सामने नहीं और बात चीत करते नहीं । 

क्या सवा करोड संकल्प के लिए दीक्षा अनिवार्य है ? 
नहीं जी । सवा करोड़ संकल्प कोई भी श्रद्धावतन कर सकता है। गुरूजनों का आशीर्वाद लेकर तथा हर माला के पश्चात धन्यवाद करना गुरूजनों ने कहा है । 

Can the women do jaap during their cycle period? 

Pujya Shri Maharajshri says that Param PujyaShri Swamiji Maharajshri has relieved us from all bondages of rituals and dogmas. In those particular days He has advised the ladies to do more jaap than usual. 
My jaap by itself is going very fast. What I had planned, it is going way faster than that. But Gurudev says it needs to be with bhav. Is something going wrong? 

Every sadhak has his/ her own sound and beat. The jaap goes on with that beat. And sometimes due to akaaran kripa of Gurujans the jaap speeds up or goes very slow. All is Their gift. Let it go the way it goes. 
But when we are not using maala , either we are cooking or driving , one can lovingly take long Raaaaaaaaauuum and call out. This will be the sweet remembrance filled with immense love. 

When will my jaap start involuntarily? 
Pujya Maharajshri says that our job is to lovingly do jaap simran and dhyaan. How much we can increase we must try doing that. What gift God bestows on us it’s all in His hands. What we are required to do, we must focus our mind there. 

Is it necessary that jaap needs to be done in the presence of Shri Adhishthan ji ? 
No. Pujya Maharjshri says that jaap can be done while sitting, on chair, while traveling, in a vehicle, on bed. 

But cannot be done in front of TV and while talking. 

Is it necessary to be deeksheet in order to take the 1.25cr sankalp? 
No . Anybody with reverence can take the 1.25cr sankalp . Seeking the blessings of Gurujans and after every maala thanking them for allowing us to do the jaap, has been recommended by Gurujans. 

All at Their Lotus feet 

Attachments – a sin 

Dec 27, 2016


In the second chapter of Shrimadbhagvadgitasaar, Param Pujya Shri Shri Swamiji says that due to attachment with his kin, Arjun’s heart got anxious. His whole body shivered. His senses got numb and in a state of drowsiness he sat on the chariot. The depression that arose because of the attachment made him imagine sin in his duties and said to  Lord that he would not be able to perform his duties that time required him to at this time. 

Pujya Gurujans talk about attachments! And the Lord considers it as a sin. Something that will always bring down a disciple. Attachment to a person, place, thing will always be the cause of downfall for a sadhak!! 

Gurujans have been repeatedly teaching us that everything is His and nothing is ours! If someone or something near and dear to us is taken away, one has to remember that nothing ever was ours! It was always His in the first place. The false identification with me and mine always brings pain and suffering and leads us not to perform our duties well. 

Pujya Maharajshri says that a Guru can only untie or open  the knots of attachments.

Saints say that our basic cause of attachment with others is due to the false identification of ours – being the body. Because we consider ourselves bodies, hence others too, thereby the whole hub of things related with me and mine crop up! 

The day this attachment of ours with our body drops, we become free, say the realized Souls! 

O Sadgurudev Maharaj as You take us,lead us, through this beautiful journey, kindly bless us with the precious gift of non- identification of ourselves with our mortal bodies. 

All at Your Divine Lotus feet! 

सवा करोड़ संकल्प से संबंधित प्रश्न व समाधान 

सवा करोड संकल्प व जप संबंधी साधकों के प्रश्न 
Questions of sadhaks related to 1.25 crore sankalp and jaap


Part 1. 

क्या सवा करोड संकल्प समय बद्ध है ? 
यह साधक के समय की सुविधा अनुसार है। यह खुला भी किया जा सकता है व समय बद्ध भी । 

एक वर्ष में पूर्ण हो तो कितना जप करना चाहिए? 
हज़ार मनके की माला – ५ माला सुबह ४ माला सायं हर मनके पर राम राम – राम राम का मानसिक जप । 

जप में मन नहीं लगता , क्या करें ? 
हर माला करने के पश्चात प्रभु का धन्यवाद कि उन्होंने नाम जपवाया । व सविनय प्रार्थना याचना कि वे कृपया और जप करवाएं। गुरूजन कहते हैं कि कामनाओं पर अंकुश व सतत सिमरन से जप व ध्यान में एकाग्रता आनी आरम्भ हो जाती है।अभ्यास नियमित होना आवश्यक है।

मैं सारा दिन काम पर होती हूँ । पर मेरा मन संकल्प लेने को कर रहा है । 

झाबुआ में एक दर्ज़ी थे । अ़िक्षित। उन्होंने हर स्वास के आने में राम व हर स्वास के जाने में राम लेना आरम्भ कर दिया। वे मशीन चलाते रहते और हर स्वास में राम राम लेने लग गए। उनके ज्ञान की नाड़ी स्वयमेव खुल गई । प्रवचन पीयूष जो कभी पढी नहीं उसका ज्ञान स्वयमेव आना आरम्भ हो गया ! 
सो हर सांस में राम नाम ले सकते हैं । बात तो हर समय तार जुडने की है । 
मेरा मन बहुत करता है संकल्प लेने का । पर यदि मैं पूर्ण न कर पाई तो ? 
हर राम नाम गुरूजन से ही आता है । इच्छा भी उनसे। जब करन करावन हार वे तो उनसे विनती हमें करनी है कि कृपया वे अपना संकल्प स्वयमेव निर्विघ्न पूर्ण करवाएं । कोई भी दिन बिना जाप के नहीं जाना चाहिए। 

Is the 1.25cr sankalp time bound? 
It depends on the availability of time for a sadhak. It can be open ended or time bound. 

If we want to complete it in one year, what do we have to do? 
On a maala of 1000 mankas- 5 maala in the morning and 4 in the evening. On every bead Ram Ram- Ram Ram mental jap . 

My mind does not stay focused in jaap and I don’t enjoy it. 
After every maala, thank the Lord for allowing us to take His Name. Pray in utter humility to increase our jaap. 

Gurujans say that restrictions on desires and constant remembrance of Him and His Name allows mind to enjoy jaap and dhyaan. The practice needs to be regular . 

The whole day I am at work. But I want to take the 1.25cr sankalp. 
In Jhabua there was a tailor. He could not read or write. He started taking Ram with every incoming and out going breath . He worked continuously on his machine but took Ram Naam with every single breath. His knots of knowledge opened up! He got knowledge from Pravachan piyush without reading it ever! 

So with every breath we can take Ram Naam. It’s the Divine connect that matters. 
I really want to take the sankalp. But what if I am not able to complete it? 
Every Ram Naam comes from Gurujans. The wish to take it also from Them. When They are the doers then we request Them to kindly allow us to complete the sankalp without any hassles. 

No day should go without the jap though, in any situation. 

All at Their Lotus feet 

सवा करोड़ संकल्प 

Dec 26, 2016


सवा करोड़ संकल्प के बारे में कुछ बताएँ । क्या इसके लिए श्री अधिष्ठान जी अनिवार्य हैं , क्या इसके लिए दीक्षा अनिवार्य है ? 
सवा करोड़ संकल्प का मतलब हम परमेश्वर के आगे वादा करते हैं कि हम आपके पावन परम प्रिय महामंत्र राम नाम का सवा करोड़ बार प्रेम पूर्वक जप करेंगे । 
पूज्य महाराजश्री कहते हैं यदि मन में भाव आया है यह करने का तो यकीन मानिए जो भीतर बैठे परमेश्वर हैं, जो सूक्ष्म रूप में गुरूतत्व हैं वे ही प्रेरणा का कारण हैं । सो यदि दीक्षा नहीं भी ली तो गुरूजनों को साक्षी मान कर , कि वे ही करवाने वाले हैं वे ही करने वाले हैं, सो उनके आशीर्वाद से यह पावन अनुष्ठान निर्विध्न सम्पन्न हो , यह आरम्भ कर सकते हैं । 
गुरूजन सिखाते हैं कि श्री अधिष्ठान जी , श्री रामशरणम् हमें स्मरण रखना है कि हमारे भीतर हैं । दीक्षा के समय परम पूज्य परमेश्वर श्री राम जो भीतर स्थापित किए जाते वे वही हैं । सो गुरूजन भी भीतर हैं । यहाँ राम नाम है वहाँ गुरूजन १००% वहीं विराजमान हैं । इसमें हम सब को कभी संदेह नहीं करना। जब भी रााााााओऽऽऽऽऽऽऽम हम उच्चारते हैं वहाँ गुरूजन उपस्थित हो ते हैं ! बाहरी की चिन्ता न करें । 
हज़ार मनकों की माला यदि है तो ५ माला सुबह व ४ माला सायं । हर मनके पर राम राम – राम राम का मानसिक जप। यह एक वर्ष में पूर्ण होगा। 
यदि और बढ़ाना चाहें या स्वयमेव बढ जाता है जप, तो जैसी रफ़्तार से बढता है बढ़ाते जाइएगा । 
सब वे ही करते हैं । यह हमें सदा स्मरण रखिएगा । पर किसी भी दिन कृपया खाली न हो पाए । 

महिलाओं के मासिक दिन में भी बंद नहीं करना। उन दिनों पूज्य महाराजश्री ने कहा है कि जप बढा देना चाहिए। 
सैर करते कर सकते हैं, यात्रा करते हुए कर सकते हैं । बिस्तर में कुर्सी पर कर सकते हैं । 
पर टीवी के आगे नहीं न ही बात चीत करते हुए । 

जब माला से जप नहीं कर रहे तो मन ही मन लम्बा रााााााओऽऽम ऽऽ लेकर प्रेम पूर्वक नाम लीजिए ! यह मानसिक पुकार गिनती में नहीं आएगी । गिनती केवल माला के साथ । 
श्री श्री चरणों में