सवा करोड संकल्प व जाप संबंधी साधकों के प्रश्न व समाधान Part 2 

Dec 28, 2016

सवा करोड संकल्प व जाप संबंधी साधकों के प्रश्न व समाधान 

Questions of sadhaks related to 1.25 crore sankalp and jaap


Part 2 
क्या महिलाओं के मासिक दिनों में भी जाप करना है ? 
पूज्यश्री महाराजश्री कहते हैं कि परम पूज्यश्री स्वामीजी महाराजश्री ने हमें किसी बंधन व रूढि वाद व रीति रिवाज में नहीं बाँधा । उन दिनों बल्कि सामान्य से अधिक जाप करना चाहिए, ऐसा आदेश दिया है। 

मेरा जाप अपने आप बहुत तेज़ हो रहा है । जितना मैंने सोचा था उससे बहुत तेज़ रफ़्तार हो रही है ! पर गुरूदेव भाव कहते हैं ! क्या कुछ गलत कर रहे हैं ? 
हर साधक की अपनी ध्वनि व लय होती है भीतर। जप अपनी लय उसी लय के साथ जोड़ लेता है। और कई बार गुरूजनों की अकारण कृपास्वरूप जप की रफ़्तार बहुत तेज़ या बहुत धीमी भी हो जाती है । सब उनका प्रसाद है । जैसे होता है करते जाना है । 

पर जब माला से जप नहीं कर रहे , खाना बना रहे हैं,सैर कर रहे हैं, गाडी चला रहे हैं तो बहुत ही प्रेम पूर्वक लम्बा राााााओऽऽऽऽऽऽम लेकर परमेश्वर को पुकारना है । यह प्रेम पूर्वक सिमरन हो जाएगा । 

मेरा जाप अपने आप कब चलेगा ? 
पूज्य महाराजश्री कहते हैं कि हमारा कार्य प्रेमपूर्वक जप सिमरन व ध्यान करना है । जितना बढा सकें उतना बढ़ाना है। प्रभु कौन सा प्रसाद कब झोली में डालते हैं यह उनके हाथ है । जो कार्य हमने करना है हमें वहीं अपना मन केंद्रित करना आवश्यक है। 

क्या जप श्री अधिष्ठान जी के समक्ष होना चाहिए? 
नहीं जी । जप बैठ कर, कुर्सी पर , सैर करते, यात्रा करते, गाडी में , बिस्तर पर किया जा सकता है। 

पर टीवी के सामने नहीं और बात चीत करते नहीं । 

क्या सवा करोड संकल्प के लिए दीक्षा अनिवार्य है ? 
नहीं जी । सवा करोड़ संकल्प कोई भी श्रद्धावतन कर सकता है। गुरूजनों का आशीर्वाद लेकर तथा हर माला के पश्चात धन्यवाद करना गुरूजनों ने कहा है । 

Can the women do jaap during their cycle period? 

Pujya Shri Maharajshri says that Param PujyaShri Swamiji Maharajshri has relieved us from all bondages of rituals and dogmas. In those particular days He has advised the ladies to do more jaap than usual. 
My jaap by itself is going very fast. What I had planned, it is going way faster than that. But Gurudev says it needs to be with bhav. Is something going wrong? 

Every sadhak has his/ her own sound and beat. The jaap goes on with that beat. And sometimes due to akaaran kripa of Gurujans the jaap speeds up or goes very slow. All is Their gift. Let it go the way it goes. 
But when we are not using maala , either we are cooking or driving , one can lovingly take long Raaaaaaaaauuum and call out. This will be the sweet remembrance filled with immense love. 

When will my jaap start involuntarily? 
Pujya Maharajshri says that our job is to lovingly do jaap simran and dhyaan. How much we can increase we must try doing that. What gift God bestows on us it’s all in His hands. What we are required to do, we must focus our mind there. 

Is it necessary that jaap needs to be done in the presence of Shri Adhishthan ji ? 
No. Pujya Maharjshri says that jaap can be done while sitting, on chair, while traveling, in a vehicle, on bed. 

But cannot be done in front of TV and while talking. 

Is it necessary to be deeksheet in order to take the 1.25cr sankalp? 
No . Anybody with reverence can take the 1.25cr sankalp . Seeking the blessings of Gurujans and after every maala thanking them for allowing us to do the jaap, has been recommended by Gurujans. 

All at Their Lotus feet 

1 thought on “सवा करोड संकल्प व जाप संबंधी साधकों के प्रश्न व समाधान Part 2 

Leave a comment