FAQs for the week of Jan 27

Jan 27, 2017


मैं अपना मन प्रभु पर केंद्रित रखता हूँ पर फिर भी कई बार भौतिक जीवन का आकर्षण मुझे खींच लेता है । मैं इसके लिए क्या कर सकता हूँ ? 

गुरूजन कहते हैं कि मन सदा परमेश्वर पर रहे , सो इसके लिए सतत स्मरण की आवश्यकता है । चाहे उसके नाम की, उसके गुणों की जैसे वे प्रेमस्वरूर हैं, कृपास्वरूप हैं , करुणासिंधु हैं , इत्यादि । प्रभु के सतत नाम के सिमरन से भौतिकता स्वयमेव ही पीछे हटने लग जाती है। 
परम पूज्यश्री स्वामीजी महाराजश्री की साधना में कुछ ज़बरदस्ती हटाना नहीं होता , न ही वे कहते हैं, बल्कि सकारात्मक चीज़ों का आलिंगन करना होता है। इस कारण जाप व ध्यान को बढा देने से, गुरूजनों की कृपा से इसमें और रुचि होने से भौतिक लालसाएँ व आकर्षण स्वयमेव ही कम हो जाता है । 
किसी दिन तो ध्यान बहुत आसानी से हो जाता है और मुझे बहुत ही सुखद अनुभव होता है पर किसी दिन तो मन केंद्रित ही नहीं होता । इसके लिए मैं क्या कर सकता हूँ ? 

गुरूजन कहते हैं कि जब मन नहीं लगता तो यदि हम भीतर टटोलेंगे तो पाएँगे कि वासनाओं ने अपना आधिपत्थय कर रखा है । और वह इसलिए क्योंकि सतत सिमरन में कमि आने से । यदि राम नाम में मन सदा रहता है, दिन भर उसी में डुबकी लगाता है तो वासनाएँ जागती नहीं हैं । क्योंकि हमारा मुख राम की ओर है, मायापति की ओर है । सो इसकी भी कुंजी मन में प्रेमपूर्वक नाम जप , प्रेमपूर्वक परमेश्वर के विचारों में रहने की है । जितना अधिक हम दिन भर भगवद् विचारों में रहेंगे उतना हमारा ध्यान केंद्रित व मधुर रहेगा । 
I try to keep a steady mind focused on God but at times I do get carried away with the materialistic life. What can I do for this? 
In order to have mind to be in God.. one needs constant remembrance of Him. Whether it’s His Name or the remembrance of His attributes like love, Grace, benevolence… one needs to be in His thoughts.. then materialism automatically takes a back seat.. in Pujya Swamiji Maharajshri ‘s sadhna… nothing is to be forced out… instead more positive things need to be embraced… so increasing love of jaap or dhyaan automatically reduces materialism.
On some days, meditation would happen easily and gives me a pleasant experience, but at times I just can’t focus. What can I do for this?  
Gurujans say that when mind is not focused then, when we introspect, we find that the desires having taken an upper seat. This happened because the constant remembrance was not there. If mind is always in RAM Naam, if it is soaked in RAM Naam, then desires do not arise. Because we are facing the Lord of illusion. Therefore the key to this question is lovingly remembering Him, lovingly taking His Name. The more we are in HIS thoughts, the more our meditation is focused and sublime. 

2 thoughts on “FAQs for the week of Jan 27

Leave a comment