FAQs for the week of April 8

April 8, 2017


मेरा मन नहीं लग रहा । पढने को भी मन नहीं करता । मेरा कोई मित्र नहीं है । जाप? 

जाप तो बिल्कुल नहीं हो रहा ! मैं घर जाना चाहती हूँ। 
परम पूज्य गुरूजन कहते हैं कि यह ” मन ” बहुत चलायमान है । और हमारी नज़र सदा बाहरी परिस्थितियों पर ही केंद्रित रखता है । 

मन क्योंकि परमेश्वर से संयुक्त नहीं है, जिसमें वह आनन्द लेता है, और यदि उस उसमें नहीं लगाया जा रहा तो वह उचाट होगा ही !! 
ऐसे में यदि हो सके , तो स्वयं का अज्ञात वास लेकर, सारा दिन जाप पाठ में लगाएँ ।मन को वह दें जिसके कारण यह उदास हो रहा है। एक साधक होने के नाते , जाप पाठ की कमि को दूर कर दीजिए । 
पूज्य गुरूवर की जीवनी से हमें वे सिखाते हैं कि पढाई के दौरान दो ही काम उनके गुरूदेव कहते, पढ़ना और यदि थक जाएँ तो ध्यान करके फिर पढ़ना ! उनके पास तो समय भी नहीं था मित्रों के लिए । सो यदि मित्र नहीं है तो राम नाम जो अनन्त के सखा हैं उनके नाम के साथ समय व्यतीत करना हर हाल में मंगलकारी है, शुभ है । क्योंकि वे न केवल मन को प्रसन्नचित रखेगे बल्कि कर्तव्य करने में भी सहायक होंगे । 
I am not able to concentrate. I cannot study. I have no friend . 

Jaap? 

Jaap is nil. I want to go home ! 
Param Pujya Gurujan say that this mind is very unstable. It always makes us see outside situations only. 

Because the mind is not one with HIM, the One in which it naturally enjoys, and if connected there, it’ll bring us moods like that of being bored, alone or being depressed. 

If it’s possible, take time out from your normal schedule, take a Self time just for extensive jaap. Like, spend two days, just for jaap, paath! Being a sadhak, give the mind, what it is yearning for! 

For the autoiography of Pujya Gurudev Dr. Vishwamitr ji we learn that during His academic years, His Gurudev recommended only two things, studying and deep breathing meditation when tired! He did not even have time for friends. So if in the hostel, or college there are no friends, then RAM Naam who is the friend of all times and ages, spend time with if and this will not only be auspicious but bring in happiness too! Ram Naam not only will only blissful but also will assist in doing our duties ( which is studying here) well! 
All at Their Lotus feet 🙏

Leave a comment