क्या हम आज मानव बने ? 

May 26, 2017


एक साधक ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चे के संग यह प्रक्रिया आरम्भ की । 
बच्चे को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा कि उसकी माँ उसे पशु के साथ तुलना कर रही थी । उसको अपमान जनक लगा !! पर माँ ने बोला कि क्या तुम यह तीन चीज़ें करते हो जो तुम्हें मानव बनाए ? बच्चे के पास कुछ कहने को नहीं था । 
अगले दिन माँ ने दिन के अंत में पूछा – अच्छा तो आज मानव बने ? बच्चे ने माथा सिकोड़ा , पर कहा हाँ ! आज मैं इस कार्य के लिए कृतज्ञ था ! माँ ने कहा – बहुत सुंदर पर यह तो १/३ मानव हुआ !!! बाकि तो पशुवत ही रहे !!! 😀

बच्चे ने कहा – मैं अपने लिए यह कार्य भी किया !!! माँ ने कहा निस्वार्थ !!! अपने लिए नहीं !! बच्चा चुप !! 
अगले दिन फिर, पूछ लिया माँ ने कि आज कितना मानव बने ? 

बच्चा अब ग़ुस्सा नहीं था । बोला – इसके लिए कृतज्ञ था ! इसके लिए !! प्रभु का नाम लिया !! 

माँ ने कहा – अरे वाह! २/३ मानव बन गए !!!! बस १/३ पशु बचा है !!! और निस्वार्थ सेवा ? बोला – मुझे नहीं पता चला कि यह क्या होती है ? 

माँ ने कहा किसी के लिए हृदय से प्रार्थना !! या सहायता !! 
अगले दिन माँ ने पूछा – अच्छा आज कितना मानव बने ?  

बच्चा बोला हाँ !!! आज पूर्ण रूप से मानव बना !!! माँ ने पूछा- सब ? और उल्लेख किया !!! 
मां बोली – यह मत सोचना एक दिन ही मानव बनना है ! यह प्रक्रिया रोज चलेगी !! 😀😀

Leave a comment