आध्यात्म में रूपान्तरण व उत्थान 

May 29, 2017

आध्यात्म में रूपान्तरण व उत्थान 

छोटी छोटी बातें ही दिखाती हैं आध्यात्मिक उन्नति ! पर वे आसानी से नहीं आई होती ! गुरूतत्व की शक्ति लगी होती है उसमें ! बहुत शक्ति ! 
Online सत्संग में गुरूजनों की पिक्चर, श्री अधिष्ठान जी की पिक्चर या कुछ और पर बहुत बार वाद विवाद भी छिड़ जाता … 
ऐसा सत्संगों में भी होता है मत भेद के कारण अपमान के कारण वाद विवाद व मन मुटाव हो जाना 
और इन बातों में हम अपना मूल उद्देश्य खो बैठते … राम में लीन रहना …. क्षमा करना … व सेवा करना ! 
सो ऐसे ही एक साधक ने गुरूजनों की सेवा में पोस्ट रखा , जिसके कारण मतभेद जाग गया ! जब कि साधक बहुत ध्यान से इन बातों की ओर स्वयं भी बहुत सजग हैं पर फिर भी किसी और को वह दृष्टि न भाई ! सो बार बार आते गए पोस्ट हटाइए हटाइए … 
उन साधक ने कहा – कि मेरे कारण या उस पोस्ट के कारण आपको कष्ट हो रहा है सो वह हटाया जा रहा है किन्तु मुझे वह गलत नहीं लगा ! 
साधक को यह कहने में न ही देर लगी न ही हटाने में कुछ देर …. क्योंकि झुकना आ गया ! यह आ गया कि ठीक है आप परेशान न हों , क्योंकि आपकी दृष्टि ऐसी है कोई बात नहीं ! कोई फ़र्क़ नहीं पडता !! 
कितना बडा रूपान्तरण !!! 

हम सब को झुकना सिखाएँ गुरूजन ! हम सब यह भी मानें कि दूसरा भी गुरूजन से प्रेम करता है व उनके नियम निभाता है केवल हम ही नहीं !!! 

प्रभु हम सब की भीतर की बेड़ियाँ खोलिए मेरे प्यारे !

Leave a comment