जगतजननी के चरणों में माता पिता की चिन्ता समर्पित 

May 31, 2017


प्रश्न : हम बहनें हैं और एक छोटा भाई । हमारे माता पिता बुज़ुर्ग हो गए हैं और स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता । भाई माता पिता को रखना नहीं चाहता और माता पिता बेटियों के पास आना नहीं चाहते । हम क्या करें ? मुझे उनकी बहुत चिन्ता होती है । 
विश्वास कि कोई है जो हम सब की मां है । विश्वास कि वे पालन हार हम सब का ध्यान रखते हैं व सदा रखेंगे । 

परमेश्वर से प्रार्थना करते रहने से वे स्वयं ही साधन बना देते हैं । जब भी किसी चीज की आवश्यकता पडती है वे देवाधिदेव पहुँच जाते हैं किसी रूप में । 
पर पूज्य महाराजश्री कहते हैं जिन्हें माता पिता की सेवा मिलती है वे अत्यन्त सौभाग्यशाली होते हैं । 
सो परमेश्वर से नित्य प्रार्थना ही केवल समाधान है । न जाने कब किसका मन बदल दें । सो केवल कृपा याचना की प्रार्थना हम करते जाएँ और सबके पालनहार सब विधि स्वयं ही बना देंगे ! कभी लाचार नहीं छोड़ते , चाहे कितनी मर्जी गहन परिस्थिति ही क्यों न हो ।
दे दीजिए स्वयं को व अपने पापा मम्मी को जगदजननी माँ की गोद में । जो उनकी शरण आए उसका उन्हें ख़्याल बहुत अच्छा रखना आता है । जो भी आए तब भी वे रखती हैं !
🙏🙏

Leave a comment