गीतासार ( 73-75) 

Aug 4, 2017


परम पूज्यश्री श्री स्वामीजी महाराजश्री कृपा स्वरूप कह रहे हैं कि कर्मयोग के पथ में बुद्धि को मुझ में जोड़ कर कर्म किया जाता है । वह जो आत्म तत्व को देखता है, वह परम वैद्य ही समस्त रोग दूर करता है । इसी कर्म योग को भक्त गण भक्तियोग के नाम से पुकारते हैं । भक्ति का अणु मात्र भी अंश यदि जीवन में आ जाए तो वह अनन्त जन्मों के पापों को धो डालता है । भक्ति योग का एक भी पावन संस्कार जन्म को सुधार देता है और सभी कुकर्मों का नाश कर देता है । 
सब आपका 🙏
Param Pujya Shri Swamiji Maharajshri blesses and says that karmayoga is the path where in one joins the intellect with the Lord and then all actions are performed. The One who is the witness of the Soul content is the One who removes all ailments. The devotees call karmayoga as Bhaktiyoga. Pujya Maharajshri says that if even an iota of devotion comes in the life of a person then so many bad deeds of innumerable lives are destroyed. He says that even a slight sanskaar of Bhaktiyoga makes human life worthwhile and wipes out all negative deeds. 

Leave a comment