गीतासार ( 85-87)

Aug 8, 2017

परम पूज्यश्री श्री स्वामीजी महाराजश्री अति प्रेममय भाव से समझाते हैं कि वही जन कुशल है जो सुख दुख हानि लाभ में शान्त रह कर अपने कर्म निभाता जाता है । सम रहना योग है , मानो परम पुरुष से एक्य में रहना । इसके होने से मानस स्थिति स्थिर हो जाती है और सभी मानस रोग नष्ट हो जाते हैं। वासना मन को वश में कर लेती है सो कुशल जन मन को संतोष धारण किए रखता है । स्थिर बुद्धि होने से क्रोध, भय, द्वेष सब समाप्त हो जाते है । 
सब आपका 
Param Pujya Shri Shri Swamiji Maharajshri most lovingly says that that person is considered intelligent who stays calm and continues to perform his duties in happiness in sadness, in gain or in loss . To stay calm is yog , meaning Oneness with Him. When this happens then the mind does not run like a mad horse and all mental ailments whither off. Desires entangle the mind and the wise one stays contended. With a calm and poised mind, anger, fear and dislikes all end.

Leave a comment