गीतासार ( ८८-९०)

Aug 10, 2017

परम पूज्यश्री श्री स्वामीजी महाराजश्री कहते हैं कि जो व्यक्ति मान व अपमान में न हर्ष मनाता है न शोक, हर कर्म में सदा सम रहता है, उसे स्थिर बुद्धि कहा जाता है। जिस तरह कछुआ स्वयं को सिकोड़ लेता है, उसी प्रकार वह व्यक्ति भी अपनी इंद्रियों पर संयम रखता है , जिससे वह कुशल जन अपनी आत्मा में शान्त, सम बुद्धि रहता है ! विषयों के अतिश्य संग से वासना का जाल बढता है जिससे कामना उपजती है और जो बंध का कारण बन जाता है ! 
Param Pujya Shri Shri Maharajshri blesses and says that a wise one does not get affected in praise or insult, he stays calm in these opposing situations. The way a tortoise closes himself on being touched by a foreign object, in the same manner a wise person keeps a check on his sense cravings, resulting Him being contenteded in his Soul and being at peace. Too much exposure to sense objects gives rise to wants which transform to desires resulting in bondage! 

Leave a comment