गीतासार ( 91-93)

Aug 11, 2017

परम पूज्यश्री श्री स्वामीजी महाराजश्री प्रेम पूर्वक समझा रहे हैं कि कामनाओं के उपजने से क्रोध की उत्पत्ति हो जाती है जिससे व्यक्ति मोह में जकड़ा जाती है । मोह में आने से बुद्धि पर पर्दा पढ़ जाता है और व्यक्ति सही निर्णय नहीं ले सकता । बुद्धि के आगे आवरण आने से अपने चेतन अवस्था का विस्मरण हो जाता है । और आत्मा-ज्ञान का विस्मरण ही पाप का मूल है । पर जो व्यक्ति राग द्वेष से रहित होकर कार्य करता है न ही इंद्रियों के वशीभूत होकर, वह सदा हर पल प्रसन्नचित ही रहता है । 
Param Pujya Shri Shri Swamiji Maharajshri most lovingly explains that when desires come forth then it gives birth to anger and anger causes attachment. This attachment veils the intellect and as a result the person is unable to take right decisions. The person forgets his consciousness and loss of knowledge of Soul content makes him perform sinful acts.,But the person who works not under the influence of likes and dislikes nor under the effect of sense organs , he always remains in a state of bliss. 
All Yours 

Leave a comment