गीतासार ( 94-96) 

Aug 12, 2017

परम पूज्यश्री श्री स्वामीजी महाराजश्री कहते हैं कि भक्ति योग में जो साधक आनन्द लेता है वह शीघ्र ही सहज से स्थिर बुद्धि हो जाता है । विषय विचारों को कर्म इंद्रियों द्वारा रोकना उचित कहा गया है । किन्तु जिसके मन में विकार भरे हों वह दम्भी कहलाता है । जो व्यक्ति अपनी आत्मा में संतुष्ट है, अपनी आत्मा में आनन्द मनाता है , बाहरी लीला में अपनी आत्मा में स्थिर रहता है मानो विचलित नहीं होता, विँषय संयोग वियोग से। ऐसा स्थिरमति जन क्रोध पर विजय प्राप्त कर लेता है । 
Param Pujya Shri Shri Swamiji Maharajshri says that the one who enjoys the Nectar of devotion easily attains the stillness of mind. To control the cravings by the action sense organs has been deemed appropriate. The wise one who is content in his Soul, and enjoys being in his Soul content, does not get affected by the outside likes and dislikes , such a person with a calm intellect overcomes anger. 
🙏🙏

Leave a comment