सिद्धी का धनी 

Aug 22, 2017

परम पूज्यश्री श्री स्वामीजी महाराजश्री कहते हैं कि जिस प्रार्थनाशील ने परम विश्वास, निरपेक्ष सत्य व परम शुचिता साध ली लो , उसे साधन की सिद्धि साध लेना कहते हैं। 
वह निष्काम प्रार्थना के लिए योग्यता प्राप्त कर लेता है । उसके संकल्प दूर तक संचार विचार करते रहते हैं । यदि ऐसी सिद्धि का धनी यदि अकेला या अन्य स्वजनों के साथ प्रार्थना करे तो परिणाम बहुत अच्छे निकलने की सम्भावना होती है । 
गुरूजन कहते हैं कि ऐसे सज्जनों को अपने आप को गुप्त रखना चाहिए व प्रार्थनाओं को भी गुप्त रखना चाहिए । प्रार्थना हमारे और परम प्यारे की आपस की बात है वहाँ तीसरा नहीं आना चाहिए । 
🙏

Leave a comment