सत्संग देने वाले पर विश्वास

Sept 28, 2018

आज किसी ने पूछा कि एक ७० वर्ष की साधिका जी हैं जो नित्य श्रीरामशरणम् जाती हैं। वहाँ जाप के दिन रहती भी हैं। अब उनके सिर में दर्द रहता है, वे गिर भी गई थी। घर वाले मानते नहीं हैं। किन्तु यदि घर में बताया तो डर है जाने न दें। पर तबीयत खराब रह रही है । क्या करें ।

जिनके लिए सत्संग जाते हैं उन प्यारों पर भरोसा करें। वे दीन दयाल ही तो सत्संग ले कर आते हैं। सो उन पर भरोसा रखें । जैसी वे विधि बनाएँगे वे हमारे हित में ही होगी यह परम विश्वास रखें ।

इलाज नहीं करवाएँगे तो साधना में कैसे मन लगेगा । हो सकता है एक ही गोली से सब ठीक हो जाए और हम न जाने कब से चिन्ता कर रहे होंगे कि यहाँ तक बात पहुँची !

हमें अपने कर्मों से भय लगता है कि कहीं कर्मगति के कारण मेरा सत्संग न बंद हो जाए । किन्तु हम भूल जाते हैं कि सत्संग देने वाला तो कोई बहुत ही प्यारा बैठा है ! वह सब हालात जानता है । वे सभी प्रबन्ध बनाए रखेगा ।

सो उन प्यारों के श्रीचरणों मे जाकर कृपया जरूर इलाज करवाएं और उन्हें देवाधिदेव के सहारे अपना सत्संग जारी रखें !

परमेश्वर सब बुज़ुर्गों पर कृपा करें जो शारीरिक कष्ट के कारण अपना प्राण प्यारा सत्संग नहीं जा पा रहे या भय करते हैं कि यदि न जा पाए और जाना चाहते हैं । प्रभु अपनी कृपा सब पर बरसाएँ ।

Leave a comment