प्रकृति और हम

Jan 27, 2019

पौधे वातावरण की वाईब्रेशन बहुत सुंदर ग्रहण करते हैं व अभिव्यक्त भी करते हैं ।

घर पर दो क्यारियाँ हैं। एक क्यारी पूर्ण रूप से हमारे घर के क्षेत्र में पड़ती है और एक साथ वाले घर के साथ साँझी है । दोनों में दो वर्ष हो गए रेंगती बेल लगाई है पर आश्चर्य की बात कि एक में वह हरि भरी है कि कटाई भी करनी पड़ती है। किन्तु दूसरी में हर वर्ष नई लगाती हूँ पर बहुत ही धीमी गति है उसके बढ़ने की !! आप बूझ सकते हैं कि कौन से क्षेत्र में चल रही है और कौन से में नहीं !!!! 😃

इसी बात से पूज्यश्री महाराजश्री की बात स्मरण हो आई । मनाली के प्रवास के दौरान उन्होंने ने भी किसी साधक जी को दिखाया कि कैसे श्रीरामशरणम् के सेब के पेड़ सेब से लदे हुए थे और कैसे बाकि जगह के पेड़ सूने !!!

पूज्य महाराजश्री ने जब मैरीलैंड , अमेरिका, का श्री कर कमलों द्वारा वृक्षारोपन किया तो पौधे लगाने के पश्चात, बच्चों की तरह उन्हें अपने दोनों हाथों में लेकर प्यार से धीमे से कुछ बात चीत की !!! 😇

प्रकृति और हम !! बहुत सुंदर संबंध !!

Leave a comment