Monthly Archives: March 2020

गुरूजन रक्षक बने व अपना हस्ताक्षर दिया

March 27, 2020

गुरूजन रक्षक बने व अपना हस्ताक्षर दिया

आज एक साधक जी का मैसेज आया कि कल उन्होंने परम पूज्यश्री प्रेम जी महाराज श्री के विषय में पोस्ट पढ़ी कि वे सब के कष्ट अपने ऊपर ले लेते ।
तो वह पढ़ते ही वे अपने स्थान के श्रीरामशरणम गए। वहाँ ड्यूटी लगी है ज़ाप की । जैसे ही भीतर पहुँचे वहाँ आग लगी हुई थी । short circuit हो गया था । और केवल पूज्य़श्री प्रेम जी महाराजश्री की फ़ोटो ही आहत हुई !!! बाकि सब कुछ बचा रहा ।

गुरूजन अब भी रक्षकों रहे हैं। यह घटना सभी के लिए उन्होंने अपना हस्ताक्षर भेजा वे हैं व वे रक्षकों हम सब के बने हुए हैं। इतने कृपा के सागर है । सूक्ष्म रूप में भी स्वयं पर सब कुछ ले सकने की क्षमता रखते हैं वे ।

हमारा विश्वास सुदृढ़ होना चाहिए । उनकी आज्ञा अनुसार हर पल राम नाम जपना है बस । बाकि वे सब सम्भाल रहे हैं।

मेरे एक विद्यार्थी जो किसी और संस्कृति की है उसने लिखा कि जो हो रहा है उस पर विश्वास करें। घर रहें। सब कुछ परमेश्वर ने अपने हाथ में लिया हुआ है !

हम सीखें ! और जीवन में रूपांतरण लाएँ ।

आज कैसे पूज्य प्रेम जी महाराजश्री अपना वरद् हस्त प्रतयक्ष दिखाने आए। इधर उधर भटकने की बजाए राम नाम के आश्रित होकर खूब ज़ाप करें । अनन्त ज़ाप करें। प्रेम से भाव चाव से गुरूजनों की गोदी में बैठ कर।

सर्व श्री श्री चरणों में

आज की कृतज्ञता, March 15

March 14, 2020

आज की कृतज्ञता

उसके द्वार कुटीर पर मैं दूँ तन सिर वार
नमस्कार बहु मान से करूँ मैं बारम्बार

गुरूजनों ने हम सब को, जैसे हम हैं वैसे ही अपनाना । अनन्त पापों से भरे हुए होते भी, गुरूजनों ने बिन देखे बिन कुछ जाने परम पावन नाम दान दिया । चिरऋणि! बारम्बार धन्यवाद ।

मेरे गुरूदेव के चरणों में सुमन श्रद्धा के अर्पित हों

सर्व श्री श्री चरणों में

आज की कृतज्ञता

आज की कृतज्ञता

March 13, 2020

उसके गुण उपकार का पा सकूँ नहीं पार
रोम रोम कृतज्ञ हो करे सुधन्य पुकार

परमेश्वर व गुरूजनों के श्रीचरणों में बारम्बार नमन कि वे योग्यता नहीं देखते । अयोग्य को भी इतना देते हैं कि उसने सपनों में भी कल्पना नहीं की होती । गुरूजनों का अनन्त धन्यवाद । चिरऋणि ।

कहो उऋण कैसे हो पाऊँ किस मुद्रा में मोल चुकाऊँ
केवल तेरी महिमा गाऊँ और नहीं कुछ मुझको आता

सर्व श्री श्री चरणों में

आज की कृतज्ञता

March 12, 2020

आज की कृतज्ञता

कर्म धर्म का बोध दे, जिसने बताया राम
उसके चरण सरोज पर नत् शिर हो प्रणाम

परमेश्वर की अकारण कृपा से संत जीवन में आते हैं और संतों की दया व करुणा से हमें परमेश्वर के बारे में पता चलता है कि कैसे राम हमारे हर पल के साथी हैं, परम सुहृद हैं, परम कृपालु हैं, परम क्षमावान हैं , सर्वशक्तिमान हैं, सर्वज्ञ हैं। यह पता चलता हैं कि हम उनके अंश हैं । यह पता चलता हैं कि वे केवल प्रेम करना जानते हैं।
वे कभी छोड़ते नहीं !

संतों की चरण रज पर बारम्बार नमन अनन्त बार नमन । चिरऋणि ।

तेरे चरणों की धूल बाबा चंदन गुलाल बनी
जिसने लगाई मस्तक उसकी तक़दीर बनी

सर्व श्री श्री चरणों में

आज की कृतज्ञता

March 11, 2020

हे राम मुझे दान कर, अनन्य सुभक्ति आप।
कर्मयोग से मैं लखूं तेरी रास अपाप ।

आज की कृतज्ञता

हे राम ! आपका धन्यवाद ! आप मेरे गुरूजन बनकर आए ! आपका अनन्त धन्यवाद ! आपने हम जैसों को अपनाया, नाम दान देकर हृदय से लगाया, आपका बारम्बार धन्यवाद ! अनन्त बार धन्यवाद !

उसका रहूँ कृतज्ञ मैं, मानूँ अति आभार
जिसने अति हित प्रेम से मुझ पर कर उपकार !

शुकराना शुकराना सद्गुरू तेरा शुकराना

सर्व श्री श्री चरणों में

आज की प्रार्थना, March 10, 2020

March 10, 2020

आज की प्रार्थना

तू जगदम्बे मात है जान मुझे स्वबाल
अपने अमृत प्रेम से करिए मुझे निहाल

परमेश्वर से विनती है कि वे सदा जागृत आत्माओं का संग हमें प्रदान करते रहें ताकि वह जगती ज्योति हमारी जोती को भी प्रज्ज्वलित कर जाए ! परमेश्वर कृपा करें ।

तेरे चरण कमल में राम लिपट जाऊँ रज बनके

सर्व श्री श्री चरणों में

आज की प्रार्थना March 10,2020

March 10, 2020

आज की प्रार्थना

माता मुझे निहारिए मिष्ट प्रेम के संग
आशीष कर को फेंकिए ले अपने उत्संग

उन सब बच्चों व लोगों के लिए प्रार्थना जो अनन्त तनाव से गुजर रहे हैं । वे अपने माता पिता से भी इतना डरते हैं कि कोई नहीं रह जाता उनके पास अपनी बात साँझा करने के लिए ! परमेश्वर कृपा करें ! कृपा बक्शें !

इक तेरा सहारा है रामजी

सर्व श्री श्री चरणों में

आज की प्रार्थना March 8, 2020

March 8, 2020

आज की प्रार्थना

हे राम मुझे दीजिए अपनी लगन अपार
अपना निश्चय अटल दें अपना अतुल्य प्यार

जो लोग नया कार्य करने की सोच रहे हैं या कदम उठा रहे हैं, परमेश्वर उन्हें आत्मबल प्रदान करें, अपना विश्वास प्रदान करें। कृपा बरसे ।

गुरूदेव हमारे सारथी जय बोलो जय बोलो
महाराज हमारे सारथी जय बोलो जय बोलो

सर्व श्री श्री चरणों में

आज की प्रार्थना, March 7, 2020

March 7, 2020

आज की प्रार्थना

जगे चेतना विमलतम हो सत्य सुप्रकाश
शान्ति सर्व आनन्द हो पाप ताप का नाश

परमेश्वर से विनती है कि नारी जागे । स्वयं को जाने, स्वयं का आदर करें व स्वयं से आनन्दित रहे । परमेश्वर कृपा बरसाएँ । केवल राम सहारे रह, किसी से किसी चीज़ की आशा न करे । स्वावलम्बी बने । कृपा बरसे ।

ऐसी करी गुरूदेव दया मेरा राम से नाता जोड़ दिया

सर्व श्री श्री चरणों में

आज की प्रार्थना March 6

March 6, 2020

आज की प्रार्थना

अनन्य सुभक्ति राम दे पराप्रीति कर दान
अविचल निश्चय दे मुझे अपने पद का ज्ञान

जो जन मिथ्या आरोपों में कोर्ट व कचहरी में फँसे हैं, उनपर कृपा बरसे । परमेश्वर कृपा करें बल दें, शक्ति दें।

राम भज आँखें मींच धो दे जन्म मरण के कीच

सर्व श्री श्री चरणों में