Online book Club – Uttarakhand

प्रेम का बीजारोपण–में चार चार पुस्तकें – श्री स्वामी सत्यानंद महाराज जी की जीवन गाथा।
श्री प्रेम महाराज की जीवन गाथा।
श्री डॉ विस्वामित्र जी महाराज जी की जीवन गाथा।

श्री स्वामी महाराज जी के प्रिय संदेश “अपनी संस्कृति से गाढ़ प्रेम होना चाहिये”पुस्तक बच्चों के लिए नाटकीय ढंग से लिखी गई है।यह लेखिका जी का अनुठा प्रयास है, सराहनीय कदम है और हम सबके लिए प्रसाद रुप है।

बहुत उत्साहित करती हैं पूस्तक स्पर्श मात्र से ही।
भारत में book club नया शब्द है।अनुठा प्रयास है जिससे हम सब सीख रहे हैं।

आज 12-7-2020 को हमने “अपनी संस्कृति से गाढ़ प्रेम होना चाहिए” पुस्तक से book club आरम्भ करना चुना।
श्लोक-7वर्ष
दिव्यांशी-10वर्ष के साथ ,उत्साह वर्धक रहा।बहुत सुन्दर अनुभव रहा मेरे लिए।
श्लोक ने शेयर किया मुझे भगवान सबमें होते है अच्छा लगा।
दिव्यांशी को संस्कृति से प्रेम होना चाहिये बहुत अच्छा लगा।
कहा हम सब अपने दादा- दादी से जो सीखते हैं वो हमारी संस्कृति है।

सबका आदर करना, सम्मान करना, किसी को दुःख नहीं पहुंँचाना हमारी संस्कृति है।

गुरुजन की कृपा प्रसाद मिलता रहे।
अनेक -अनेक धन्यवाद।👏
सर्व श्री बाबा जी के चरणों में।🙇‍♀🌹

Leave a comment