Online Book Club Uttarakhand 1

Book club
19-7-20

“अपनी संस्कृति से गाढ़ प्रेम हो”
पुस्तक में तीसरा अध्याय आत्मा के बारे में जानकर बच्चे रोमांचित हो रहे थे।
आत्मा को कोई दुख नही होता, तनाव नहीं होता, चिन्ता नहीं होती।

ध्यान पर भी चर्चा हुई।ध्यान कैसे करते हैं सीखा बच्चों ने रोज प्रयास करेंगे।

प्रकृति के साथ क्यों जुड़ना चाहिए समझा बच्चों ने।पुछा कैसे जुड़ोगे?
कहा- सैर करके,पौधे लगाकर।

सब जीव में भगवान होते हैं फिर हम दूसरों को दुःख क्यों पहुँचाते हैं?
बच्चे ने कहा जो ऐसा करते हैं उन्हें ज्ञान नहीं होता।

पुस्तक जमीन पर नहीं रखते हैं हम सब जानते हैं परन्तु यह हमारी संस्कृति है बच्चों के साथ हमनें भी सीखा।

इस पुस्तक में तीसरा अध्याय बहुत विशेष है।
बच्चों के मुख पर मुस्कुराहट थी ज्ञान अर्जन का।

हर सोच के सारथी अपने बाबा जी।
बहुत -बहुत धन्यवाद।🙇👏🌹

Leave a comment