Monthly Archives: October 2021

ध्यान 3 – शरणागत (c)

परम पूज्यश्री डॉ विश्वामित्र जी के मुखारविंद से

ध्यान 3 – शरणागत (c)

10:11- 13:48

एक संत मृत्यु शय्या पर हैं। पता है सबको ।शरीर छोड़ने वाले हैं। यह शरीर के नाते से, एक चाची मिलने के लिए आई है। चाची कहती है अपने किए हुए पाप कर्म जाने अनजाने हुए उनको कर्मों की क्षमा परमात्मा से माँगी कि नहीं माँगी । भतीजे को पूछते हैं। भतीजा संत है इस वक़्त। भतीजा तो उसके लिए होगा । यह तो देवियों शरीर के नाते हैं न। यह आत्म संबंध नहीं हैं। यह शरीर के संबंध हैं । नश्वर संबंध । संत चाची ले कहते हैं चाची , मुझे एक ज़िन्दगी में एक क्षमा नहीं जब परमात्मा के साथ मेरा मन मुटाव हुआ हो। उन्होंने कुछ कहा और मैंने न मानी हो । मुझे कोई ऐसा क्षण याद नहीं। ऐसा अवसर मुझे याद नहीं। मैं उसकी हाँ में हाँ मिलाता रहा। जैसे उसने मुझे नाच नचाया मैं नाचता रहा। क्षमा किस बात की माँगूँ ? क्षमा तो तब माँगू जब मैंने उनकी किसी इच्छा को पूर्ण न किया हो। जो उन्होंने किया जैसा उन्होंने मुझे उंगल पर नचाया मैं सारी ज़िन्दगी नाचता रहा। मुझे ऐसा अवसर याद नहीं जब उनमें और मुझमें मन मुटाव हुआ हो। क्षमा किस बात की? वैसे तो मैं क्षमा हर समय ही माँगता रहता हूँ पर कोई ऐसा अपराध मैंने विशेष किया हो मुझे याद नहीं है। शरणागति ।

परमात्मा की हाँ में हाँ मिलाना भक्ति और भक्ति की पराकाष्ठा है। चर्चा यहाँ समाप्त हुई थी । ऐसे शरणागत । आपकी सेवा में उदाहरण दी है कि शरणागत कैसा होता है। ऐसे शरणागत को परमात्मा उसके कर्मों के अनुसार नहीं चलाता । क्या रह गया ज़िन्दगी में ? मौज ही मौज है अब । आनन्द ही आनन्द है अब । कर्म तो ख़त्म हो गए भस्म हो गए । तुझे मैं सारे पापों से मुक्त कर दूँगा । यदि यही नष्ट हो गए ख़ाक. हो गए तो दुख कहाँ से आएगा । उसे मैं अपने अनुसार चलाता हूँ। अपना वाहन । परमात्मा को अपना काम चलाना है कि नहीं चलाना । किनके माध्यम से चलाता है वह ? ऐसे शरणागतों के माध्यम से। जिनको परमात्मा अपना स्वीकार कर लेता है । जो परमात्मा के हाथों पहले बिक जाते हैं और फिर परमात्मा उन्हें ख़रीद लेता है बस। उनको अपना वाहन बना लेता है। उनके माध्यम से परमात्मा करता है। उनको मैं उनके कर्मों के अनुसार नहीं अपने अनुसार चलाता हूँ ।

Contd…

Meditation 3b

Divine Dicourse from Param Pujyashri Dr. Vishwamitr ji Maharajshri ( These are literal translations from the Hindi discourse)

Meditation 3b

5:32- 10:10

Today Arjun went with Madhav for a stroll. Lord saw a white pigeon and said See Parth! Such an ugly black crow! Yes Madhav really ugly. One does not wish to see it. They went further ahead, an saw a real black crow. Madhav said, See Paarth, such a shining white pigeon. One wishes to hold it. Take it in one’s lap. One wishes to love it. Yes Keshav, you are right. Bhagwanshri was surprised to hear Arjun’s responses and said, Paarth! Tell me one thing, did you actually see what I was saying? Arjun said, Madhav, Whatever you say, I accept. Why? If those things are not like that, then you are caoae of making them like that. There why it is better to accept them. Surrender. Arjun has understood this concept. That’s why the most valuable teaching – leave all religions and take my refuge, take only my refuge. That’s the condition. I will remove all your sins. What do you have to do? It’s all done. Everything is done. Don’t despair. Don’t worry. I will free you from all your negativities.

Bhagwaanshri has reached the river Pampa. It’s the area where Mother Shabri lives. Wanted to go for a bath. Lord is holding the arrow in his hand. He thought that I need to take a bath so there is no need for the arrow. He dug the arrow in the sand. After the bath, he took out his arrow and found blood at it’s tip. Laxman! Whose blood is it? See!! Who is inside. I had put the arrow in the ground. See who is in the ground? There is blood. After little digging, saw a frog soaked in blood. It is a beautiful example of surrender. All discussions of surrender and giving oneself up are extraordinary. It’s because surrender is so beautiful, giving oneself up is just beautiful.

Oh Frog! Whenever we see you are always croaking. When you got hurt, why didn’t you say so? Oh Lord of all Lords, when the life giver himself is taking away life, then whom to pray? I thought that there is no need to think not open one’s mouth. Earlier whoever I was in distress, I would call out that Ram please save me. The savior has not become the predator whom to pray? This is surrender….

Contd…