Book clubs

On Oc 20, 2019 a unique concept of book club got initiated in India.

सो , हम सब को बहुत बहुत बधाई ! एक नई शुरूआत गुरूजनों ने की है !

परमेश्वर व गुरूजनों की अकारण व असीम कृपा से आज एक साधिका जी ने Gwalior, India , में SOWING SEEDS OF LIVE का पहला BOOK CLUB का शुभारम्भ किया । 7-16 years. Book club का उद्देश्य बच्चों के साथ बहुत ही interactive ढंग से प्रेम का बीजारोपण की पुस्तकों का स्वाध्याय करके एक साथ चिन्तन करना !

Gwalior के बाद और भी जगह book club आयोजित किए गए। दिल्ली में तीन, जबलपुर में जहां बहुत ही गरीब वर्ग के बच्चे रहते हैं, गुरुग्राम जहां बहुत समृद्ध परिवारों के बच्चे रहते हैं।

हम सब को इतना सुअवसर मिला है ! हम इस में ज़रूर अपना योगदान दें व स्वयं भी सीखें ! हमारे लिए सीखने को बहुत है !!

बड़ा ही आनन्द मिले राम तेरे प्यार में !!!

चिरऋणि !

सर्व श्री श्री चरणों में

अनुपमा महाजन