Category Archives: BOOK CLUB

Online Book Club Delhi

July 18, 2020
Online Book Club Delhi

Book : Have deep love with your culture

From sadhak ji

Today book club was successful.

By the the grace of Swami ji children were very excited and took part with enthusiasm and energy.

Children shared that

  1. god in every one , plants animals and humans.
  2. We all should help eachother.
  3. Vedas are ancient scriptures 5000 year old and we got it thru saints meditation.
  4. Meditation is good it gives calmness , peace, stress-free no tension increase focus
  5. After increased focus we are able to do good work and in a better way.
  6. Pray for others and for our loved ones.
  7. Sweepers , doctors , nurses and many other people are helping others.
    Children should help there parents in small things like cleaning house and keeping things and listen to what parents say.

I was very nervous as there was so much to learn and got to know they all are keen observer and learner . I was wondering why am i the host in front of such keen learners. Great 1 hour spent just listening to them , next week

. Next week we will start from chapter 3. Timing will be Saturday 7.30- 8.30 date 25 th July.

Specially Dea was very curious about bhakti prakash and asked about swami ji and his scriptures .

( Thank you so much Puneet Sabharwal ji for your noble efforts. Thanks to my Gurujans for an excellent start ! )

Book Club Intl.

July 17, 2020

Book Club Int.
Book – Life Story of Swami Satyanand ji Maharajshri
Ch 3

🌹 बच्चों ने परमेश्वर से संयुक्त रहने का प्रयास किया । किसी ने ज़ाप किया तो किसी ने ध्यान। किसी ने बात चीत करनी शुरू की। कोई stressed था तो ज़ाप करके बहुत अच्छा लगा और किसी ने पौधे को अपना मित्र बनाया 😍

१) बच्चों ने धार्मिक व अध्यात्मिक के बीच अंतर जाना । बिन नहाए क्या ज़ाप कर सकते हैं ? इस पर चर्चा की । स्वामीजी अध्यात्मिक संत हैं ! रूढ़िवादी न होने का क्या मतलब तो बच्चे ने कहा आकाश की तरह खुले ।

2) अध्यात्म की चर्चा में आत्मा की चर्चा हुई । बच्चों ने आत्मा के गुण बताए । यह जाना कि आत्मा मरती नहीं है, पीड़ित नहीं होती, इसे काट नहीं सकते । बच्चों ने संतों की आत्मा को हमसे भिन्न जाना और जाना कि कैसे आत्मा परमात्मा का अंश होते हुए भी एक दूसरे से भिन्न है।

3) बच्चों ने बताया कि क्या क्या हमारे पास है जो पूज्य स्वामी जी के पास बचपन में नहीं था ।
जब प्रश्न उठा कि क्यों प्रभु ने उनके साथ ऐसा किया तो बच्चों ने बताया कि कठिन परिस्थितियाँ हमें strong बनाती हैं।

हम सब इस सप्ताह एक दूसरे के साथ ऐसा व्यवहार करेंगे मानो पूज्य गुरूदेव के साथ कर रहे हैं। सबने माना कि यह बहुत कठिन है । पर हम करेंगे प्रयास ।

Online Book Club Mumbai gp 1

Book club July 12 ,2020
Online Book Club Mumbai -2
Age 7-9 yrs
Book – Shree Swami Satyanand ji ki jeevan gaatha

Bachchon ne bataya Prabhu ko voh padte time,subah aur shyam mummy ke sath pooja karte time yaad karte sab samay nahi kyunki unko pata nahi tha ki Prabhu ko sab samay apne sath rakhna chaiye…baachon ne kaha ki aab se voh bhagwan ko hamesha apne sath rakhne ki practise karenge khana khate tym, sote samay,khelte samay ,nahate samay.Ek baachi boli ki mein Mann Mann hi sara din Prabhu ko yaad karungi…Mann se baat karungi..

Baachon ne bataya pramatma kaun hai..Ek bacha bola param ka matlab hota hai sabse bada yani supreme aur atma yane soul..toh Prabhu kaun hai supreme soul..jinke pass sari powers hoti hai..woh sab jagahe hote hai aur woh hamari raksha karte hai..Ek bachi boli ki hum Prabhu ko Ram ji ke naam se pukarte hai..Aur sab baachon ne bahut saare naam bataye jaise ki parameshwar, bhagwan,God.

Baachon ne share kiya sant hamne Prabhu se jodte hai aur bahut sare sadhan sikhate hai jisse hum aache manav bann sake jaise ki hum prathana kar sarte hai .Ek baachi ne bataya ek baar uske papa ka accident hua aur usne Prabhu se Mann hi Mann prathana kari aur papa theek hogaye , baacho ne aur bhi sadhan share kare jaise ki jaap,dhyan…baache bole Amritvani padne se hum Prabhu se connect hote hai… Bas phir kya tha Prabhu ne satsang shuru karwa diya aur kaha suno…baachon ne amritvani gayi sab mast ho gaye…itni sunder..aur ek baache ne Prabhu ka pyara sa bhajan gaya, ek chhoti bachi ne hanuman chalisa gayi….mujhe laga aaj maharaj satsang sun rahe hai…

Baachon ne mujhe jeevan ka lakhshay samjhaya sadhguru Atma ka paratma se Milan karwate hai..

Baachon ne bola Prabhu hi humhe kush rakhte hai kyunki woh hamare andar virajman hai…humare mann mein hai hum unse kabhi bhi connect kar sakte hai..

Prabhuji aapke shree charano mein mera koti koti param..bahut bahut dhanywad…

राधिका जी

Gwalior -1

Book Club _ Sonali ji
Gwalior
Date – 12.7.20

Have Deep Love For Our Culture… Based on the teachings of Pujya Shri Swami ji Satyanand ji Maharaj 🙏🙏

🌻🌻अपनी संस्कृति से गार्ड़ प्रेम होना चाहिए l

🌹गुरुजनो की कृपा स्वरुप आज बच्चो के साथ Chapter 8 के दो pages पढ़े 🙏

🌹एक बच्चे ने कहा की हम्हे सबको निस्वार्थ भाव से देने का भाव होना चाहिए l फिर वे बोला की लोग समझते है कुछ देने से या जब हम दुसरो के लिए कुछ करते है तो कम हो जाता है… नहीं वरन हम्हे सब और से मिल ही रहा होता है l
🌹हमारे कर्म अच्छे बनते है और स्वयं मै अच्छा महसूस करते है l

🌹बच्चो ने अपनी भारतीय संस्कृति के excepectional फीचर्स मै त्याग और सेल्फ कंट्रोल के बारे मै जाना l

🌹एक बच्चे ने कहा की हमारी भारतीय संस्कृति त्याग का ही दूसरा नाम है l जब पूछा कैसे…?
🌻तब वे बोला माता पिता हमेशा अपनों बच्चो की अच्छी परवरिश के लिए सदा त्याग करते आये है l

🌻हमारे राष्ट्र पिता महात्मा गांघी जी हमेशा अहिंसा को परम धर्म माना स्वयं कितने त्याग किये और हमारे देश को आज़ादी दिलवाई l

🌻बच्चे ने बहुत सुन्दर शेयर किया जब भी मा एक नन्हे शिशु को जन्म देने वाली होती है और situation critical होती है की अब केवल एक ही जीव को जीवनदान मिल सकता है तो मा तुरंत अपना जीवन त्याग देती है उस नवजात शिशु के लिए…. ” ऐसी है हमारी भारतीय संस्कृति ‘” l

🌻 बच्चे के कहा हमारे संतो से बढ़कर त्याग और कौन कर सकता l ऐसे संत जिन्होंने हमेशा दिया ही दिया… 🙏

🌹बच्चे बहुत सुन्दर चिंतन कर रहे थे कैसे भारत मै भिन सोच होते हुए भी महिलाए अपना सारा जीवन अपने lifepartner के साथ रहती है और अपने परिवार की बहुत सुन्दर ढंग से देखभाल करती है l

🌹एक बच्चे ने कहा हम्हे अपनी desires पर control रखना चाहिए l हमेशा और.. और की भूक नहीं होनी चाहिए l
जितनी चादर हो उतने ही पैर पसारने चाहिए l
बच्चे ने शेयर किया की कई बार अपने घरों मै ऐसा देखते है l

🌹🌹 अनुपमा जी का ह्रदय से धन्यवाद इंतना सुन्दर लघु ग्रन्थ लिखने के लिए 🙏🙏 बच्चो मै सकारात्मक संस्कार incalcate करने के लिए एक बहुत सुन्दर प्रयास किया है आपने 😇

जय जय राम

सब गुरुजनो को अर्पण 🙏🙏🙏

Punjab Online Book Club

11 जुलाई,2020
बुक क्लब पंजाब:-(13- 17 yrs)


आज हमने सवामी जी महाराज श्री की जीवन गाथा का तीसरा और चौथा अध्याय पढ़ा। हम सबको बहुत आनंद आया।


• बच्चों ने सीखा के प्रभु तो हमसे बहुत प्यार करते हैं ,वह हमारे साथ कुछ गलत नहीं होने देते ,अगर हमें कोई दुख या चुनौतियां आती हैं तो हमारे पिछले प्रारब्ध होते हैं और हमें कुछ सिखाने आते हैं।


• हमने सीखा के भर्ती की राह पर चलने से कोई मांग नहीं करनी पड़ती ,हमारे काम स्वयं ही होते हैं।


• एक बच्चे ने बताया कि मेरे साथ भी चमत्कार हुआ कि मेरे पास से कार गुजरी और मुझे टच होते होते बची और मैं बच गया।


• एक और बच्चे ने बताया कि मेरा बोर्ड एग्जाम था पर मुझे पेपर देखकर लगा कि मुझे कुछ नहीं आता पर उसे ऐसा लगा कि उसके हाथ चल रहे थे पर पता नहीं कौन लिखवा रहा था और उसके उस पेपर में बहुत अच्छे नंबर आए।


• एक बच्चा बोला कि जब मैंने जाप करना शुरू किया तो मेरे सब काम अपने आप ही होने लगे।

महाराज जी की अपार कृपा है कि हम सब यहां पर सीखने आए हैं अनंत अनंत धन्यवाद।

Punjab – Story Telling Book Club

राम राम जी, गुरु महाराज जी की कृपा से आज दूसरा बुक क्लब हुआ. (पंजाब में )

आज हमने ‘दूसरा अध्याय’ किया ‘ घर से निकलो परमात्मा को साथ लेकर निकलो ‘बच्चों ने भरी प्यारी प्यारी बातें की.

* जैसे- एक बच्चा बोला मैं रोज माला करता हूं ! फिर उसने ‘राम जी ‘का भजन सुनाया जिसमें हम सब मोहित हो गए ![ आयु 6]

* दूसरा बच्चा बोला मेरे अंदर महाराज जी हैं ! स्वामी जी हैं, प्रेम जी महाराज जी हैं, डॉक्टर विश्वामित्र जी हैं !और वह कहता मैं 1 दिन बेड से गिर गया था मुझे लगी नहीं, "महाराज जी" मेरे साथी है | [ आयु 5]

  • तीसरा बच्चा बोला एक दिन मेरे मन में आया मैं राम राम राम राम राम राम लिखूं क्योंकि राम जी हमारे पास है |[ आयु 5]
  • इतनी “प्यारी प्यारी “बातें हुई मेरा मन बहुत “आनंदित “हुआ यह “बुक क्लब “(5 से 6 साल) के बच्चों का था|
    “मेरे राम जी की कृपा |”
    “मेरे गुरु महाराज जी की कृपा|”
    “धन्यवाद दीदी”
    ‘साधक रूही’ —

Gwalior online Book Club

July 10,2020

जय जय राम 🙏🙏
Book Club

परम पूज्य स्वामजी महाराज की कृपा से बच्चो से साथ chapter 9 और 10 पढ़ा और discussकिया 🙏

😇 बच्चों ने बहुत सुन्दर साँझा किया…

🌹संत जब इस दुनिया मै आते है तब हम उत्सव मानते है क्युकी वही होते जो ईश्वर के बारे मै हम्हे बताते है.. और संत का जाना भी उतसव क्युकी जब वे शरीर रूप मै नहीं होते तब वे और सक्रिय रूप से एक ही समय मै करोड़ों लोगो की मदद कर रहे होते है l

🌹परम पूज्य प्रेम जी महाराजश्री सदा पूज्य स्वामी जी महाराज की सेवा मै रहते l

🌹बच्चो ने कहा की हम्हे दूसरे के प्रति करुणा भाव रखना चाहिए l जब उनसे पूछा की आप करते है ऐसा ?
तब उन्होंने बताया की वे अपने friends की मदद करते है l

🌹हर Book Club की तरह इस Book Club मै भी बच्चो ने बहुत सुन्दर साँझा किया की आत्मा कभी नहीं मरती केवल देह की मृत्यु होती है l

🌹आत्मा सदा ही सकारात्मक ऊर्जा का स्तोत्र है, यही कभी उदासी नहीं होती, ये हमेशा शांत, प्रेरणादायक होती है l जितने भी सकारात्मक विचार हम्हे आते है सब यही से आ रहे होते है l

🌹एक बच्ची ने कहा की आज भी अगर हम स्वामी जी को पुकारते है तो वे आते है और सब सुनते है l

गुरुजनो का अनंत अनंत धन्यवाद 🙏🙏
सब उनके श्री चरणों मै 🌹🌹

Online book club, Intl.

July 10, 2020

Online book club, Intl.

Book : Life Story of Swami Satyanand ji Maharajshri Chapter 2

बच्चों ने सारा सप्ताह प्रभु को स्मरण रखने का अभ्यास किया और बाहर जाते हुए प्रभु को साथ लेकर जाना आरम्भ किया ।

🌺 बच्चों ने घर पर अलग अलग जगह post it लगाए जिन पर लिखा था राम जी की तरफ़ से “ Did you forget me !!”

🌺बच्चों ने नहाते समय भी महाराज को याद किया ।

🌺 बाहर जाते समय भी प्रणाम करके जाना शुरू किया ।

आज बहुत सुंदर चर्चा की कि प्रभु को जानने के लिए संतों के पास जाना होता है ।
मानव जीवन सफल बने – इस पर बच्चों ने अपने अपने विचार बताए कि उनके लिए सफल जीवन का क्या मतलब होता है । कोई बोला जब किसी को कुछ दे सकें या मदद कर सकें, जब अच्छे से राम नाम ले सकें , जब ख़ुश रह सकें। और जब एक बच्चे से पूछा कि क्या वह successful है तो वह बोला कि नहीं – अभी वह कमाता नहीं, अपना घर नहीं, अपने पैसे नहीं ।

बच्चे से पूछा कि प्रभु के नाम लेने से क्या होगा और प्रभु आ गए और बोलेंगे कि क्या चाहिए तो क्या माँगो गे । तो बच्चा बोला कि basket ball player बनना चाहूँगा । को पूछा फिर ? बोला बड़ा घर होगा ? पूछा फिर ? बोला गाडी … तो पूछा सब कुछ आ गया फिर ? तो बाकि बच्चों से कहा कि क्या करेंगे इतने अधिक पैसे का ?? तो बाकि बोले कि homeless shelter में देंगे, भोजन देंगे ग़रीबों को, घर, jobs, दवाइयाँ दे सकते हैं!!

एक बच्ची बोली कि मुझे गुरूजनों से बात करना अच्छा लगता है। उसे विश्वास है कि वे उसकी सुनते हैं और गुरूजनों से मन की बात कहना बहुत अच्छा लगता है।

गुरूजनों की अथाह कृपा इतना आनन्द देने के लिए

चिरऋणि 🙏

Online Book Club Mumbai -1

July 6, 2020

Online Book Club Mumbai -1

Age 7-9 yrs
Book – Shree Swami Satyanand ji ki jeevan gaatha .

Sadhika ji se

Aaj ka din bahut shubh tha. Prabhu ne kaha chalo taiyaari karo aur seekho bacchon se !!!

5 bacche alag rajyon se aaye. Bachhe gurujanon ko jaante the aur sanstha ka bhi pata tha.
Bahut kripa barsi .

Bachho ne bataya ki

☀️Hamein baantana chahiye, kyonki veh khushi lekar aata hai par nisswarth baantna zarori hai .

☀️ Bachon ne kaha ki jab mehmaan hamare ghar aate hain aur hum charan sparsh karke abhinandan karte hain aur bhagwan ka roop mante hain.

Mai to Prabhu ki baatein sunti hi reh gayi !

Online Book Club – intl.

July 5, 2020

Online Book Club – intl.
3 देशों के बच्चों ने भाग लिया ।

पुस्तक – Life Story of Swami Satyanand ji Maharajshri

👌बच्चों ने चिन्तन व चर्चा की कि हमें बाहर जाते समय परमेश्वर को याद करके जाना होता है पर हम करते नहीं हैं क्योंकि इसका हमें अभ्यास नहीं होता ।

👌बच्चों ने चिन्तन किया कि हर तरह की ऊर्जा के पीछे स्रोत परमेश्वर का ही है ।

👌हमें बाँटना चाहिए किन्तु उन्होंने यह observe किया कि वे बाहर या दूसरों को इतना बाँटते नहीं हैं । घर में प्यार देते हैं । और निःस्वार्थ देना चाहिए ।

बच्चों ने कहा कि वे पूरा हफ़्ता प्रयास करेंगे कि परमेश्वर को याद कर सकें !

अनुपमा ने भी घर पर जगह जगह परमेश्वर की ओर से संदेश लगा डाले ! इस अभ्यास में !

गुरूजनों का अनन्त धन्यवाद !