Category Archives: अद्भुत लीलाएँ

गुरू आज्ञा 

April 6,2017


श्री रामशरणम् के अनूठे साधक
💐गुरू आज्ञा 💐
हमारे सत्संग के बहुत उच्च साधक –श्री मेहर चन्द चौधरी जहाँ पर परम पूज्य श्री स्वामी जी महाराज का आशीर्वाद (आना जाना) था , उनका इँटो का भट्टा था- —-
दिल्ली *श्रीरामशरण* निर्माण में लगने वाली सब इँटे वहीं से गई थी । 

उसके लिये उन्होंने “राम नाम” का स्पेशल फर्मा बनवाया रामशरण की हर ईट पर राम राम लिखा रहना चाहिए
परम पूज्य श्री स्वामी जी सत्यानन्दजी एक दिन चौधरी जी को बोले :- 

चौधरी आपके यहाँ अमृत वाणी का पाठ सही समय पर –लगातार होते रहना चाहिए । 
चौधरी जी बोले जाट वचन देता है —बाबा बात पक्की रही ।
     ऐक दिन की बात थी सत्संग का समय हो रहा था– घर में टैक्टर था –उसी समय टेक्टर को आगे लेना जरुरी हो गया ,,,टेक्टर चालू नहीं हो रहा था- —उनका बच्चा तथा दूसरे बच्चे भी खड़े थे — –

चौधरी जी ने बच्चों से टेक्टर को धक्का लगाने को कहा- —-बच्चे धक्का लगाने लगे गये —- चौधरी जी से गल्ती से रिवर्स गेर लग गया —-चीख सुनाई दी —-एक बच्चा टेक्टर के पहिये से कुचल कर भगवान के पास चला गया- —
टेक्टर से उतर कर देखा तब पता लगा कि इस दुर्घटना में खुद का लड़का ही मर गया हैं ।
सत्संग ऊपर होता था —ऊपर जाकर चौधरी जी ने अपनी पत्नी को बोले — घटना बताई –ऐक लड़का मर गया ।।
चौधराईनजी बोली :- जो मर गया ,,, मेरा ही लड़का था …..ऐक बार तो कुछ घबराई- –

फिर बोली —-अच्छा हुआ अपना ही था ! दुसरों का नहीं था क्या जवाब देते ! 

 ले आओ —चद्दर ढक दो —किसी ने बेरा (मालुम) ना पाटे (पड़े) —घंटी सत्संग की बजानी है सत्संग का टाइम हो गया है 

 हमनें बाबा जी (स्वामीजी) को सत्संग समय पर और बराबर लगाने का वचन दीया है —–लड़का तो पाछा आणा कोनी —-इसका संस्कार अमृतवाणी के बाद में भी कर देना ।

 आज भी सांपला में उनके घर पर सत्संग चालू है । 
Whatsapp se 

🙏🙏🙏🙏

श्रीरामशरणम् के अनूठे साधक – विश्वास

April 5, 2017


श्रीरामशरणम् के अनूठे साधक 
विश्वास 
एक साधक हैं । वे व्यापारी हैं । demonetization से इन्हें भी असर हुआ था पर गुरूजन की इच्छा मान कर शिरोधार्य किया !!
आज इनकी shop पर एक किसी company का represtantative आये । वे बोले हमारा माल बेचा करो। साधक जी बोले आपके माल profit margin कम है, इसलिये भले आपकी item original products है, पर फिर भी हम दूसरे brands बेचते.है, जिसमे हमे margin ज्यादा मिले ।
वे बोले भाई साहब competition मे गये बगैर तो आप business कर ही नही सकते ।
साधक जी बोले हम लोग spiritual लोग है(,उसके लिये ये शब्द ही नया था) हम अपने प्रभु पर भरोसा करते है। वे हमे अपने आप सब अच्छे Coustomer देते है। 
साधक जी बोले…..अगर हमारे यहाँ कोई Coustomer आकर बोले कि दूसरी shop पर ये item 100.00 rs मे मिल.रही.है, तो हम कहते है हमारे यहाँ तो ये 120.00 की है। हमारे प्रभु स्वयं हमारे लिये सब manage कर देते है।
वे rep बोले कि ये तो मैं अपनी life मे पहली बार सुन रहा हूँ, ऐसे तो business चल ही नही सकता।
उनके बैठे होते हुये ही एक coustomer आया.। उसने कोई एक item माँगा । साधक जी ने कहा 500.00 rs का है ये । वे बोले दूसरी shop पर ये चीज 450.00 की है । साधक जी बोले हमारा rate इतना ही है ।वे Coustomer बोले…..ठीक है दे दो!!!!!
Coustomer के जाने बाद rep बोले ऐसा क्यो वो 450.00 मे छोडकर आपके यहाँ से 500.00 मे.ले गये!!
साधक बोले प्रभु उन.coustomers को समझा देते है मन मे, कि इस shop का माल ज्यादा बेहतर है!!! 
जब विश्वास इतना गहरा हो परमेश्वर भी पुष्टी देने स्वयं ही आ जाते हैं !! 
श्री श्री चरणों में 🙏🙏

सुगन्धमयी लीला 

April 3,2017


FB से गुरूजनों के फूलों की मेहक 
गुरूतत्व की लीलाएँ अद्भुत होती हैं । कुछ भी सम्भव हो सकता है । 
आज ही किसी साधक ने परम पूज्य श्री महाराजश्री का एक लेख भेजा जिस में विशेष दिनों को मनाने हेतु निर्देश थे । उसमें पूज्यश्री ने कहा था कि गुरूजनों के श्री चरणों में वे पुष्प सारा दिन अर्पित रहें । 
FB पर भी जो साधक पोस्टर बनाते हैं उनसे भी इसी भाव से गुरूजनों के पोस्टर फूलों से आलंकृत पोस्टर श्गुरूजन बनवाते हैं कि विशेष दिनों पर गुरूजनों के श्री चरणों में वे फूल गुरूजनों के संग सारा दिन वे पावन दर्शन देते रहें । 
श्रीरामशरणम के एक साधक, जो गुरूजनों से तो दीक्षित नहीं पर FB पर नियमित रूप से आ जाते । उनके बच्चे के स्वप्न में पूज्य महाराजश्री ने भी पीछे पावन दर्शन दिए ! जिसने उन्हें कभी देखा भी नहीं !!

सो ऐसे ही गुरूदेव के पावन दिवस पर , वे FB पर आए , और जैसे ही उन्होंने पूज्य गुरूवर का यह फूलों वाला पोस्ट देखा, उनके घर के उस कमरे में जहाँ वे बैठ कर यह पोस्ट देख रहे थे वह फूलों की सुगन्ध से महक गया !!!! 
अद्भुत लीला !! 
कैसे संतगण बिना किसी भेद भाव के, आत्माओं को ही देखते हुए कृपाएँ बरसाते हैं !!! 
लगता है फूलों से आलंकृत पोस्टर गुरूदेव को पसंद हैं !!! कि उनको असली में ही महका दिया !!! 

करन करावनहार फिर वे ही तो हैं !! 
श्री श्री चरणों में साष्टांग नमन 💐💐💐
pic courtesy: Smt. Ashu Sehgal