Category Archives: Parents and children

कैसे सिखाएँ बच्चों को निस्वार्थ सेवा करना ?

May 21, 2017


कैसे सिखाएँ बच्चों को निस्वार्थ सेवा करना ?
बच्चों से पूछिए इन शब्दों कि अर्थ और फिर कहें कि वे उदाहरण देकर समझाएं । 
उनके उत्तर से आगे हम बढ़ेंगे । 
हम उन्हें यह बताएँगे कि घर के काम में हाथ बटाना सेवा नहीं कर्तव्य है । ज़िम्मेदारी है । चाहे पुत्र हो या पुत्री । भेद भाव नहीं करना । 
सेवा बताना है जो किसी के लिए बिना कारण की जाए । किसी की मदद करना या किसी के लिए अच्छा सोचना । 
क्योंकि प्रार्थना सर्वोच्य सेवा है सो बच्चों को दूसरो के लिए प्रार्थना करनी ही सिखाएँगे । कहिएगा कि यदि आपको पता चले कोई बिमार है या दुखी है तो प्रभु से ” कृपा ” की विनती करें । प्रभु उस पर कृपा कर दीजिये वह बहुत बिमार है । प्रभु उसपर कृपा कर दीजिए वह बहुत दुखी है । 

या आपके बच्चे को डाँट पडी है सो सिखाइए कि वह प्रार्थना करे कि भगवन उन पर कृपा कर दीजिये ! मेरा मन दुखा । उन पर कृपा कर दीजिए कि मेरे कारण क्रोध आया । 
कुछ दिन पूछिए कि वे कैसी प्रार्थना कर रहे हैं या उनके साथ ऊँचा बोल कर प्रार्थना कीजिए । एक साल या एक महीना । 
फिर कहिए कि अब आप अपनी प्रार्थनाएँ गुप्त रखें । पर कभी किसी के लिए गलत नहीं कहना बुरा हो जाए कभी नहीं माँगना ! 
यह भी सिखाइए कि हमने केवल प्रार्थना करनी है , वह पूर्ण होत है कि नहीं यह नहीं देखना । 
मानव और पशु में यह बहुत बडा अंतर है । निस्वार्रथ प्रार्थना मानव कर सकते हैं पशु नहीं ! 
बच्चों में प्रार्थना की भावना हम बच्पन से डाल सकते हैं । 

यदि वे नहीं सुनते कोई बात नहीं । हमने तो उन आत्माओं के प्रति अपना कर्तव्य निभाना है ! 
सब आपका व आपसे प्रभु 

क्या आज हम मानव बने ? 

May 21, 2017


एक शिक्षक अपने विद्यार्थियों के साथ मेंडक की डाएसैक्शन कर रहे थे । उन्हें बहुत सुंदर अवसर मिला पशु और मानव के बीच अंतर बताने का …..
पशु भी खाते हैं मानव भी 

पशु बच्चे पैदा करते हैं मानव भी 

पशु बच्चों की देखभाल कुछ समय तक करते हैं मानव भी 

तो कुछ तो अंतर होना चाहिए – 

मानव ज्ञान अर्जित कर सकता है । वह ज्ञान अर्जित करके सेवा कर सकता है , दूसरों की भलाई कर सकता है । 
हम आध्यात्मिक हैं तो आगे भी जा सकते हैं – 

मानव कृतज्ञता महसूस कर सकता है ! 

और अपने आप का उत्थान कर सकता है । 
सो घर पर बच्चों के लिए इस तरह का एक पोस्टर बनवा सकते हैं कि क्या आज हम मानव बने ? या पशु रहे ? 

प्रतिदिन का कार्य कर सकते हैं ! जो बच्चा करे वहाँ 🙂 दे दें और सप्ताह में जिसके सबसे ज्यादा तो कोई पुरस्कार दे दें 🍦

और कुछ समय करने पश्चात आदत बन जाएगी ! 
इससे उनमें मानवता के भाव बचपन से आ सकते हैं !! साथ ही हम भी अपने लिए लगा सकते हैं ताकि बच्चे और हम कुछ चीज़ें इकट्ठी करें । 
हम कोशिश ही कर सकते हैं केवल संस्कार देने की ! वे मानें या न मानें उनकी मर्जी …..

मातृत्व भाव 

May 13, 2017 


The beauty of motherhood is not in reproduction. The beauty of motherhood is in inclusion.
~ Sadguru
मातृत्व की सुंदरता प्रजनन में नहीं । मातृत्व की सुंदरता समावेश में है । 
यह कितना सुंदर है। माँ केवल वह नहीं जो जन्मे बल्कि वह जो सबको अपना बना ले । इसके लिए जन्म देने की आवश्यकता नहीं ! मातृत्व का भाव तो पुरूषों मे भी बहुत सुंदर पाया जाता है ! 

मेरा ही केवल मेरा नहीं ! सब मेरे ! मेरे अपने की खुशी केवल माएने नहीं रखती सबकी खुशी माएने रखती है ! मेरे अपने का ही पेट न भरे , जग में सब का पेट भरे ! मेरे अपने को ही दुलार न मिले सब को दुलार मिले ! मेरे अपने की ही पीड़ा पर बाल्म न लगे सबकी पीड़ाओं व वेदनाओं पर बाल्म लगे ! जिस तरह अपने को पीडा से समझाऊँ वैसे अन्य को भी उसी पीड़ा से समझाऊँ । जैसे अपने के लिए त्याग हो वैसे अन्य के लिए त्याग हो ! 
कई बार जननी होकर भी हम में मातृत्व भाव नहीं आता और कई बार पिता होकर भी समस्त जीवन जाति के लिए मातृत्व भाव आ जाता है !
मातृत्व भाव को सादर नमन ! 
हम सब में मातृत्व भाव जागृत होवे … जहाँ अपने और पराए का भेद मिट जाए और केवल समावेश करना जीवन बन जाए, सब को अपना बनाना जीवन बन जाए । सबके सुख अपने लगें , सबके दुख अपने लगें, सबके खुशी अपनी लगे सबकी पीड़ा अपनी बन जाए ! 
सब आपका व सब आपसे

बच्चों की किशोर अवस्था को समझने का प्रयास 

May 7, 2017

बच्चों की किशोर अवस्था को समझने का प्रयास ( understanding children from ages 11-15 yrs ) 


यह समय बच्चों के लिए बहुत ही परिवर्तनशील होता है । उनका शरीर बदल रहा होता है, उनकी सोच बदल रही होती है । चाहे आप किसी छोटे शहर के रहने वाले हैं या बडे शहर के पर क्योंकि आज का युग technology का युग है , सो बच्चों को सहारा online रहते मिल जाता है या मित्रों से । और यदि माता पिता वैसे के वैसे हुक्म देने वाले ही रहें तो घर पर हर समय तनाव भी अनुभव करना पड़ सकता है । इसलिए आज कल के बच्चों से सही रूप से बात चीत हो सके उसके लिए माता पिता को अपनी सोच बदलनी आवश्यक है । 
बच्चे इस अवस्था में नई नई स्वतंत्रता महसूस करते हैं । उन्हें लगता है कि वे बड़े हो गए और उनकी अपनी सोच रूप ले रही होती है । वे अधिकतम न्यायशील सोचते हैं और बहुत बार विचार न मिलने पर बहस भी करते हैं । और क्योंकि वे स्वतंत्रता पसंद करते हैं इस कारण माता पिता के साथ ज्यादा घुलते मिलते भी नहीं । कई बार वे अपनी स्वतंत्रता कहना न मान कर भी जताते हैं !!!! 
इस चीज को सुलझाने के लिए हमें ख़ुद को देखना है कि क्या मैं हर चीज control कर रही/ रहा हूँ ? क्या मैंने उन्हें कुछ हल्की सी आज़ादी दी है कि नहीं ? क्या मैं सुनती/ सुनता भी हूँ अपने बच्चे को ? क्या मैंने उन्हें आज़ादी दी है कि वे अपने पसंद की चीज़ें कर सकें ? 
यह समय उनके स्वयं की छवि बनने का भी होता है । वे एक तरह से तैयार होना चाहते हैं । प्यार से जानने की कोशिश कीजिए कि मन में क्या चल रहा है । मित्रों के बीच वे कैसी छवि पसंद करते हैं । 

उदाहरण – कई लड़कियाँ लड़कियों जैसी दिखना नहीं पसंद करती , वे स्वयं को शक्तिशाली दिखाना चाहती है तो लड़कियों जैसे रंग के कपड़े बिल्कुल नहीं पहनेंगी । पर कई और ज्यादा लड़की जैसे दिखना चाहती हैं तो बिल्कुल फ़िल्म स्टार जैसे बनेंगी ! 
अपने बच्चों को अपनी अपेक्षाएँ खुल कर बताएँ । उनके साथ बैठें और उन्हें बताएँ कि पढाई में नं० अच्छे आने बहुत महत्वपूर्ण हैं । अब वे बडे हो रहे हैं तो ख़ुद से अपने काम का दाइत्व लें । घर के काम में बिन कहे हाथ बँटाना भी अनिवार्य है । मंदिर में माला जपना या श्री अमृतवाणी जी का पाठ का भी नियम बनाएँ व बताएँ । उन्हें डर्गस , अश्लील पिक्चर, धूम्रपान के बारे में सचेत कराएँ !
जब बच्चे यह सब मानें या सत्य बात का पक्ष लें तो उन्हें जरूर सराहिए ! ताकि बच्चे के लगे कि आप उसके अच्छी चीजे भी देख रहे हैं । 

और यदि वे न मानें तो पहले ही बता दीजिए कि आप क्या करेंगे । 
बच्चे यदि आपस में लड़ते हैं तो बोलिए कि जो चुप पहले हो जाएगा उसे कुछ पुरस्कार दीजिए ! बताइए कि चुप हो जाना शक्ति का चिह्न है । बाद में जाकर मन की बात अलग से जानिए । 
 घर में यह नियम बनाने अनिवार्य हैं ! बच्चों की मानस स्थिति को जानना जरूरी है । उन्हें उनकी सोच में स्वतंत्रता देनी भी जरूरी है पर नियम भंग करने पर सक्खती करनी भी अनिवार्य है । 
हम सब इसमें भी एक साथ हैं । करिएगा कोशिश ! स्वयं बदलें और बदलते बच्चों को अपनाएँ । पूज्य महाराजश्री ने कहा है कि हमारा कर्तव्य मात्र उन्हें पैदा करना नहीं बल्कि अच्छे संस्कार देना भी है । हम बहुत बार विफल भी होंगे पर वे सर्व सहारा हमारे गुरूजन हमारे प्रयास तो देख ही रहे होंगे । 
यह सारी info इस website से ली गई है । मुझे लगा कि बच्चे जब कहना नहीं मानते तो हमारा ही कहीं न कहीं दोष होता । हम सकारात्मक प्रयास तो कर ही सकते हैं । बाकि वे सर्वजाननहार ! और हमारे कर्म ! 
सबका मंगल व कल्याण हो ! 
http://m.kidshealth.org/en/parents/adolescence.html?WT.ac=

बच्चे कहना नहीं मानते 

May 7, 2017


प्रश्न : बच्चे बिल्कुल कहना नहीं मानते ! कुछ भी कहो नहीं सुनते ! क्या करें ? 
परम पूज्यश्री महाराजश्री के अनुसार बच्चे भी हमारे कर्म हैं । यदि बच्चे सुख देने वाले हैं तो कर्म वैसे किए और यदि दुख देते हैं तो कर्म वैसे किए होते हैं । बच्चे हम पर ही जाते हैं ! पर हमें केवल उनकी अच्छी बचें का अहसास होता है नकारात्मक बातों का नहीं ! 
पर बच्चों के मामले में पीडा अधिक हो जाती है क्योंकि वे “अपने ” ” मेरे” होते हैं ! और मोह की अधिकतम प्रधानता भी होती है । आज कल बच्चे माता पिता को गाली भी दे देते हैं व हाथ भी उन पर उठाते हैं ! अमेरिका में एक बच्चे ने अपने माता पिता को गोली मार दी क्योंकि वे उसे स्कूल जाने के लिए उठा रहे थे !! 
पर गुरूजन कहते हैं कि हमें उन्हें सही राह दिखानी होती है चाहे वे माने या न मानें । 

सो माता पिता के रूप में हमें यह भी जानने की ज़रूरत है कि बच्चे हर उम्र के सोचते कैसे हैं ? उनकी सोच ७ वर्ष पर या १० -१२ वर्ष पर क्या होती है । यदि हमे यह पता चल जाए तो हम दूसरी तरह की सोच अपना सकते हैं उन्हें अपनाने के लिए ! 
गुरूजन कहते हैं कि बच्चों को प्यार व अनुशासन में रखना माता पिता को ही सिखाना है । हर अच्छे काम के लिए उनकी सराहना करनी बहुत आवश्यक है । यदि काम नहीं किया , तो बता दीजिए कि टी वी या फ़ोन नहीं मिलेगा ! और बच्चों को व्यस्त रखना भी आवश्यक है । 
यहाँ मुश्किल एक और हो जाती है जब माँ अलग सोचती है और पिता अलग और फिर दादा दादी अलग ! 
गुरूजनों से ही शक्ति की व सद्हुद्धि की प्रार्थना कर सकते हैं कि परमेश्वर कृपा करिएगा । मुझे भी सिखाइए क्या करूं और अपने बच्चों को सही राह पर चलाइए । अपने ही कर्मों से जूझने के लिए शक्ति राम नाम से ही मिलती है ! 
पूज्य महाराजश्री ने आज ही कहा – हमारे कर्मों को वह नहीं देखता ! यदि देखता तो हम उसके संसार में रहने लायक ही नहीं होते ! 
बच्चे, परिवार, पति, पत्नि , सास ससुर,माता पिता.. मित्र सब कर्मों के लेखे जोखे हैं । हमें गुरूजनों के श्री चरणों में समर्पित होकर अपने सब कर्म निभाने हैं चाहे फल कैसा भी हो ! 
सब आपसे व सब आपका

जब बच्चे न सुनें 

Feb 11, 2017 


क्या किया जाए जब बच्चे माता पिता को सुनने से मना कर देते हैं और अपनी इच्छा पूर्ति न होने पर निकृष्ट व्यवहार करना आरम्भ कर देते हैं । ऐसे में माता पिता देख रहे होते हैं कि बच्चों का निर्णय ठीक नहीं होता, जिसके कारण घर में अशान्ति व तनाव उत्पन्न हो जाता है । और अनन्त पीड़ा ! 
कल से मन में यह प्रश्न उठ रहा था और और प्रभु ने ऐसी लीला रचि कि विचारों को लिखित रूप दे रहे हैं । 

पूज्यमहाराजश्री कहते हैं कि आदमी दो जगह झुकता है, एक परमेश्वर और एक बच्चों के आगे । 
बच्चों की जिद कई बार चीर देती हैं माता पिता को, क्योंकि वहाँ सबसे ज्यादा गहन मोह फँसा होता है । 
सो क्या किया जाए ? 
सबसे पहले जो सुनते हैं वहाँ जाया जाए …. गुरूजनों के श्री चरणों में । भगवन आपके बच्चे हैं, पर सुन नहीं रहे । यदि आप ठीक समझें तो किसी तरह उन्हें समझा दीजिए । 
फिर शायद जब तक बन पाए , इंसान परिस्थिति की गम्भीरता को समझ कर सीधा ” न ” का नहीं उपयोग करता । ठीक है … चलो देखते हैं.. यह यदि हो जाए … ऐसे शायद । 
पर जब बच्चा बिल्कुल ही टस से मस न हो – सो गुरूजनों की आज्ञा लेकर , कह दो, कि ठीक है कर लो अपनी जिद , पर हमें बहुत भय है । हमारी सोच आपसे भिन्न है पर हृदय में आपके लिए प्रेम ही है । सो यदि कभी विपदा आए तो सीधा हमारे पास आ जाना। हमारे द्वार सदा खुले रहेंगे । 
चाहे लड़का हो या लडकी ,जिस तरह गुरूजन सदा हमे अपनाने के लिए तत्पर रहते हैं, सो माता पिता के रूप में भी हमें उनके साथ सही करना है और उन्हें यह आश्वासन देकर। 
गुरूजन के यहाँ नौकर बन जाना है । मेरे बच्चा नहीं । आपका बच्चा करके ही प्रार्थना करनी है । और प्रार्थना में जैसे गुरूदेव कहते हैं केवल कृपा याचना ही करनी है ! और कुछ नहीं । 
कई बार परिस्थिति प्रतिकूल लग रही होती है पर उसमें अनुकूलता भी छिपी हो सकती है । 
सो गुरूजनों के आगे समर्पित होकर, राम नाम का सहारा लेकर हमें चलते ही जाना है । यह परिस्थितियाँ परीक्षाएँ होती हैं, विश्वास , त्याग व समर्पण की । 

श्री श्री चरणों में

Satsangati needs to start when young!

May 6, 2016

Thought of the day

image

O My loving Ram My Gurujans, kindly accept my heartfelt pranaams. Hold me My Lord, as you bless me with the desire for You! Like a little baby in the womb, I am , but still this mind makes me an infant wanting to be held by You in Your arms O Maa!

As the theme of ‘ parents and children’ comes to a closure today, Param Pujya Shri Shri Swamiji Maharajshri says that only his life is successful , who has done something valuable for his family, for his lineage, for his community. One who has lighted up the lives of his entire community.

Param Pujya Shri Swamiji Maharajshri says that one should  perform one’s duties as a householder very well. Pay respects to parents and elders, not only in the family but outside too. Pujya Maharajshri has always stressed that the best time for an individual to get started with sadhna is ‘youth’. As at that the the human mind is fresh, body can undergo varied activities of sadhna. But as age progresses, it’s very hard to take care of the mind and many issues get started with the body! So Pujya Maharajshri always lays utmost importance with the youth , to get started with sadhna.

Pujya Maharajshri says that to inculcate good values in ourselves, satsangati is of utmost importance. It is here where one gets to learn, what a human is, what all he is capable of doing, what’s the purpose of human birth and how this human birth can be made worthwhile! All these things aren’t taught in schools, colleges etc. Schools and colleges only make one capable of filling the stomach, that’s it! But how to deal with various ups and downs of life, how to accumulate good karmas, how to be a good son, daughter, patent, in law, spouse, grand parent, only satsangati teaches! Gurujans say what we do in the world, all animals and birds are doing it too! Being born, finding food, mating, having kids, making nest and dying! So in order to have a life different from animals and birds, it’s satsangati that teaches, how it can be done!

Happiness is not in money or more branded things. Happiness is not in getting drunk or getting  lost in being physical. Happiness is not getting into the top notch club… Since ages people have been after it but they have never found it there !!! It’s when our heart becomes alive in compassion, when we give selflessly, when we serve selflessly and see the other person’s eyes go misty…. That happiness makes a lasting impression and then we want more of it!!

O Ram ! It’s only with Your compassion that You come in the physical form of a Guru to guide us, towards You! O Ram! Even then we slip, we fall , so many times! We waste precious moments due to the strong effect of Maaya. O Ram! You have brought us so far! Kindly keep taking us, till we reach Your abode , where forever we can be at Your Lotus feet O Ram!! Bless us O Ram ! Bless us !

All at Your Lotus feet!

Jai Jai Ram 🙏

Children always need their parent’s love

May 5, 2016

Thought of the day

image

O My Ram, My Gurujans, many many pranaams. My everything is from you My Lord! As the swing goes up in one direction and then up in other direction..likewise my emotions my bhav take a swing… But I give my reigns into Your hands.. O My Ram.. All in Your hands!

Param Pujya Shri Swamiji Maharajshri  says, O Mother, look at me, with immense sweet love! Kindly Put Your blessed hand on my whole being by taking me in your heart!

Pujya Maharajshri says, every single child needs and yearns for the love of his parents.When small, they always do things to attract attention of their parents, to feel their loving touch, to hear their loving words. He advises parents to give children their love! Always give them! But they need to be disciplined also and  good sanskaaras need to be inculcated in them. That’s the responsibility of the parents only!! Love never spoils! Love blossoms! But carelessness spoils! If we ignore little bad behavior, inappropriate habits, then that may cost us a lot ! Pujya Maharajshri says if as sadhaks we say , you take care of them O lord! Then why did Ram give us the service of kids, He is capable of taking care of His children!!

Pujya Maharajshri says that as children grow, become their friends! Become their sakha! And continue to shower love ! He says that as parents we have expectations from them and as children they too! But parents need to adjust with the kids, then kids will learn to adjust and will be more than willing to adjust with parents. But parents should not take bringing up of children lightly! It’s a huge responsibility!

O Maa! I too seek Your Divine love Maa! This child of Yours,  too is hungry for Your Love! Your care and your grace are unparalled… But we too yearn to be embraced by You O Ram ! We too are standing in a queue… The line from our eyes is extremely long…with Your dear ones, all upfront… Shamefully, not looking at my thoughts or dirty mind I too stood in the line Maa! But what to do ? Where else to go for Your love Maa? O My Rammiya!! I’ll wait…I have nothing to attract You O Divine Maa! But the only fact that I am Your child too !!

All at Your Lotus feet!

Jai Jai Ram

 

 

 

Incessant Ram Naam- a medication for family turmoils!

May 4, 2016

Thought of the day

image

O Ram ! My Ram ! My Most revered Gurujans, kindly accept my pranaams at Your Lotus feet ! I sit My Lord, here at this hour, for Your to guide me and bless all!

Pujya Shri Swamiji Maharajshri teaches that what does it make sense to serve the Gods, if one is unable to serve the parents, who are like God in body form. One who serves them, mentally makes them happy, he enjoys happiness in this world.

Param Pujya Maharajshri very clearly says, that he who gets the opportunity to serve his parents is extremely fortunate. One who gets to serve her in laws is deemed very fortunate !! Pujya Maharajshri says that what fun is it to do and organize prayers for parents who have departed!! When they are alive,and they are served that’s what matters!

Pujya Maharajshri says that for us our daughter is our daughter, but the one we got home after wedding , is other’s ! Pujya Maharajshri says our mother is our mother, she can say anything to us, but other mother is not! One cannot hear anything from that source ! Pujya Maharajshri says that Ram is present in all and Ram Naam gives a sadhak the energy , the patience and the good sense to see Ram in all ! Maharajshri says if our mouth is full of Ram Naam, we will not have the opportunity to answer back or retaliate or react ! It’s only the lack of Ram Naam, that leads to reaction.

Pujya Maharajshri again and again reminds us that it’s our karmas that come in the form of varied relations and situations. These need to be endured with patience. But it’s not easy. Hence Ram Naam comes as a savior for a sadhak. Intense Ram Naam awareness within, intense Ram Naam chanting within , will provide energy to endure the adversities of family turmoil, whether it’s in the form of in laws  relationship, spouse relationship or parent  child relationship!!! Intense Ram Naam is the only solution!

O Maa! I lose good sense when faced with opposition! O Ram , let my devotion, not go fake! Allow me to practice it in reality! O Ram! For You everything is possible! Please make me work , care as You would want me to! Let not my senses take better of me!! O Raaam ! Bless me with the intoxication of Your Name! Let my whole being be filled with Your name! Bless me O Ram ! I am helpless! O Bhagwan! Please take charge of my life! Of my every breath!

All at Your Lotus feet!

Jai Jai Ram

 

Ram Naam-the closest and the permanent relation one can beget!

May 3, 2016

Thought of the day

image

Pranaam Bhagwan, Pranaam O my Gurujans. Yours is the only abode where shamelessly I can show my face, time and again after a crushed ego or even one full of it !  O Maa ! It gets crushed so many times, but still has the boon of rising full fledged again. I choose to suffer, even though I have no perseverance for pain, such that the dirt comes out once for all! But kindly allow O my dearest One! To take a sublime bath at Your Lotus feet and Your Name, after the tortures of my actions. I sit here O Maa for You to pour Your love as it is always flowing incessantly!

Pujya Shri Swamiji Maharajshri teaches that constant remembrance of Ram Naam is the dearest friend , a well wisher and a benefic companion. Ram has been our friend since ages and a devotee of Ram Naam never ever remains or feels alone!

Pujya Maharajshri says that in a family, each one is on its own, taking his or her individual journey, reaping their individual fruits of their own karmas. All the associations within a family are temporary and has to end one day. Not even a single mortal relation stays forever. Some get separated by death and some by paper! The pain in human relationships are all doings of one’s own karmas! But amidst the varied hues of family life, one thing that continues to stay with us, provides us love and happiness, energy and bliss is Ram Naam. The absolute surest of the sure One, who will always be there… Come what may!

Pujya Gurujans say that Ram Naam sadhak, need not worry about being left all alone in this world, as the temporary relations part physically or mentally! In place of those relations if we install a new permanent relation of Ram Naam within us, Gurujans say that one will never be disappointed! Ram Naam accompanies one, even in the sleep ! If one wants to have such a close relationship! Ram Naam even would be there at work! At a social function, at an acquaintance’s place, at a grocery store! Everywhere Ram Naam very lovingly gives company, never chooses to leave in a lurch!  Only offers love! If one is ready to experience a 24×7 experience of being in love, bring secured, being in a permanent relationship that goes beyond this body, Ram Naam is the best option! No mortal relationship can provide such closeness as Ram Naam!

O Shri Shri Swamiji Maharajshri, I bow a million times at Your feet, to have given us this beautiful companion , this beautiful relation with Ram Naam, without even considering our karmas! Many many Thanks O Sadguru Maharaj!!! All and all at Your Lotus feet !

Jai Jai Ram