Category Archives: Ram Mantra

प्रभु आप ही उभारो !!!

Jan 18, 2016

image

ओ मेरे प्रभु मेरे राम जी
आप मंत्र भी है ईष्ट भी हैं
आप नाम भी है नाम भी हैं
भगवन इतने अद्वितीय गुण हैं
इतने शक्तिशाली करूणास्प्रद गुणों
की खान हैं आप
पर प्रभु अभी तक
केवल आपश्री का
मनन ही चल रहा है
मेरे भगवन आपके नाम
मात्र से गुरूजनों के रोमांच
हो आता है
मेरे प्यारे क्या मेरा जीवन
पोथियाँ पढ पढ कर ही बीत
जाएगा क्या
प्रभु मेरे प्यारे क्या केवल
आपके प्यारों के
रोमांच की छींटों का ही
इंतज़ार करती रहूँगी ?
हे मेरे भगवन
आप भीतर विराजमान है
क्या वे किवाड़ सदा बंद ही
रहेंगे प्रभु ?
क्या स्वामीजी महाराज
ने जो परमानन्द का वर्णन
अपने ग्रंथों में किया है
क्या भगवन बस वही ललचाई
व भूखी नज़रों से मनन करती जाऊँगी ?
हे दयालु भगवन
मैं जानती हूँ यह पुकार भी
गुरूजनों की ही है
मैं तो अच्छे से पुकार भी नहीं सकती
प्यारे आप ही कुछ करिए न
मैं तो हर हाल में असमर्थ हूँ
पर आप तो ब्रह्माण्ड के स्वामी
हर चीज आपसे ही सम्भव है
आपके लिए अपने द्वार
मेरे लिए खोलने कोई बड़ी
बात नहीं
हे मेरी मइया मेरे राममममममम
मेरी गंदगी पर न जाइएगा
विनती है माँ
मुझे भी तो अपना रस चखाइए न
मां
तो क्या हुआ अयोग्य हूँ मइया
पर भूख तो तेरी इस बच्ची को भी लगी है न माँ
कहाँ जाए बोलो न
कौन है इसका तेरे सिवाय माँ ?
आप तो दौड़ी चली आती हो सबसे पहले
पुकारना भी नहीं पड़ता
पर मेरी प्यास माँ मेरी भूख माँ
सच्ची नहीं होगी !!!
इसमें बनावट होगी
यह अश्रु भी मेरे नहीं
गुरूजनों के हैं …
राममममममममममममममम maaaaaaaaaaaa
अब तुम ही भेद जानो क्या मेरा क्या तुम्हारा
मेरे तो आप हो
पर मेरे भीतर की ग्रंथियाँ सब बंद हैं प्रभु
आप देवाधिदेव का हृदय
तो बहुत कोमल होता है
पर जिसकी प्यास मुझे है
उसके लिए आप इतनी शीघ्र
सुना है द्रवित नहीं होते
पर भगवान
आपकी यह नालायक
तो सर्व असमर्थ है
यहाँ तो आपही को कुछ करना पड़ेगा
वह जीवन ही क्या भगवन
जहाँ आपके प्रेम का
अविरल रस न बहे
वह जीवन ही क्या
जहाँ आपके नाम की प्यारी गूँज
अविरल सोते जगते न बहे
आपका नाम ही केवल एक
सहारा है बस!
और मेरा कोई नहीं प्यारे
न ही कुछ अपना
केवल आपका नाम
जो ह्रदय से लगाए फिरती हूँ
सब आपकी कृपा से ही सम्भव है प्रभु
केवल आपही की कृपा से
यह भी आप ही का है प्यारे
यह भी गुरूजनों की अकारण
छींटों का ही फल है
सब आपसे ही है ।
आपके इंतज़ार में
सदा सदा आपकी केवल आपकी

Ram Mantra

Jan 18, 2016

Salutations O Pram Guru
At Your Lotus Feet
I prostrate before You
My Lord
And before Your Own forms
Of my Gurujans.
O Gurudev You blessed us ALL
For no apparent reason
And gave us your hard earned
Tough earning
The Mantra Ram .
The very potent, most powerful
Mantra
The One that has the power of fire
in its name
to destroy karmas or deeds and
Hence providing non attachment
The One that has the power of
Providing Divine Knowledge
In its name
That’ll lead souls to Salvation
From the cycle of births and deaths,
The One that the power of
Providing peace, solitude
Bliss in its Name !
That’s RAM , the Mantra.
Just a three letter Mantra
But the word that holds the
Key to the mysteries of the Cosmos
The Mantra that is more
Stronger than anything else
In this Universe
A Mantra that can conquer death !
It’s is the Mantra that the Deity resides
And we are so fortunate that
Our Ishtha too is Ram !
Swamiji Maharajshri teaches
That a Mantra is powerful
Because of the power
Of its Deity
And Ram Mantra’s
Deity is the
Lord of All Lords
The formless
Lord of Universe
With the similar name
A loving name RAM!
Pujya Gurudev Maharajshri
Explains that there is a special
Way of reciting a Mantra
The pronunciation of a Mantra
Needs to be done with
Utmost accuracy
So as to reap the complete
Benefits!
We are again extremely
Fortunate for being
Given the Mantra Ram
Which is simple to
Pronounce and yet
Carries the most abundant
Energy of the whole Cosmos !
The acoustics of Mantra
Ram have deep spiritual
secrets embedded in it
Which are revealed by themselves
To the spiritual aspirant
By the Mantra itself
As one progresses deeper
And deeper.
We do not hide our
Mantra
Or are not forbidden
To say it aloud
As Swamiji Maharajshri
Teaches that only
Bliss and positive energy
Can be radiated by saying
This most potent name!
As it is a huge reservoir
Of energy in itself
As it is the power that
Controls the whole Universe
So no power of this Mantra
Is lost by mentioning it!
One needs to chant
This mantra day and night
With every breath
Billions of times
To experience it beauty
And enigma stored in it !
O Ram
Bless us with incessant
Repetition of your
Divine Name
Such that whatever grave
Mortal situations we face
May we NEVER ever
Forget Your Name !
O Ram bless us with Your
Continuous chanting
Of Your Divine Name
Such that even in dreams
We do not forget You
O Ram bless us
Such that we see you and the
Name as One and Only One
O Divine Masters
You have been so compassionate
In giving us this Powerful
Mantra
Attained by You by Your hard earned
Tapasya
Kindly bless us with the incessant
Chanting of the name
In every incoming and outgoing breath!!
O Ram O Gurudev bless us bless us !!

 

All and all is yours and at your lotus feet!

Jan 18

Thought of the day

परम पूज्य श्री स्वामी सत्यानंद जी महाराज

नाम में ही नामी है

साधना के मार्ग में श्रद्धा होनी चाहिए । श्रद्धा आस्तिक वृत्ति को कहते हैं । इसके साथ भक्ति होनी चाहिए । भक्ति युक्त श्रद्धा साधक की इस प्रकार रक्षा करती है , जैसे माता नन्हे शिशु की ।

देवाधिदेव भगवान को स्थापित करके जो साधन किया जाये, उसमें कोई विघ्न बाधा नहीं आती।
कर्म साम्य , गुरू साम्य हो , तो भगवान साम्य हो जाता है।

नाम योग में ये विशेषता है कि इसमें भगवान स्वयं साक्षीरूप से होते हैं और विघ्न विनष्ट करते हैं । यह भावना होनी चाहिए। इससे सहारा मिलेगा ।

नाम भगवान का प्रतीक है और यह सबसे अच्छा है क्योंकि नामी नाम में होता है। वाच्य वाचक एक होते हैं। साधक को समझना चाहिए कि वह वाचक में वाच्य का आराधन कर रहा है।

जो नाम का विरोधी हो, जिसको नाम में नामी होने का भ्रम हो , उसका संग कुसंग है। चाहे वह अपने अंश का हो या वंश का हो ।यह भावना होनी चाहिए कि जो मेरे मन मंदिर की मूर्ति का अनादर करता है, वह म्लेच्छ ही है । अध्यात्म मार्ग में श्रद्धा बड़ी चीज़ है ।

प्र पी पृष्ठ 47

image

 

imageimageimageimageimageimage

Jan 17

Thought of the day

Mantra Ram

परम पूज्य महाराजश्री के मुखारविंद से

मंत्र राम

” राम” परब्रह्म परमात्मा का सर्वाधिक प्रिय मधुरतम नाम भी है तथा द्वि – अक्षर मंत्र भी है । इस शब्द के उच्चारण से दोनों
नाम एवं मंत्र जप का फल मिलता है ।

एकदा धर्मराज युधिष्ठिर ने पितामह से पूछा,” मंत्र जप करने वाले को कौन सा लोक प्राप्त होता है? ” भीष्म एक दृष्टांत के माध्यम से उत्तर देते हैं – हिमालय के निकट एक तपस्वी ब्राह्मण ने अनेक वर्षों तर राम- नाम जपा । प्रभु प्रकट हुए कहा, ” ब्रह्म ऋषि ! मैं तुमसे प्रसन्न हूँ , वर माँगो! ”
हे प्रभो! और अधिक मंत्र – जप की इच्छा में निरन्तर वृद्धि हो तथा मन की एकाग्रता में बराबर उन्नति हो ।” ” तथास्तु ! अब तुम प्रेम पूर्वक नाम जपो ।” वर्षों जप किया । मन, इन्द्रियों पर पूरी वशीकरण हुआ । काम , क्रोध, लोभ, मोह पर विजय प्राप्त की , दूसरों के दोष कभी न देखते ।

अब धर्मराज पधारे – कहा “महाराज मैं आपके दर्शन करने आया हूँ । नाम- मंत्र के फलस्वरूप आप देव – लोक को लाँघ कर जहाँ आपकी इच्छा हो , ऊपर के लोकों में प्रवेश पा सकते हैं ।”

ऐसी है राम- नाम एवं मंत्र आराधन की महिमा ।

imageimageimageimageimageimage